ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए भाजपा ने उछाला इस बड़े नेता का नाम, प्रमुख जाट चेहरों में होती है गिनती

चंडीगढ़ । हरियाणा में ऐलनाबाद उपचुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. इनेलो ने एक बार फिर से अभय चौटाला को चुनावी रण में उतारा है. ऐसे में अभय चौटाला को घेरने के लिए भाजपा- जजपा गठबंधन के साथ कांग्रेस भी अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गई है. कांग्रेस पार्टी की ओर से जहां कुमारी शैलजा का नाम चर्चा में बना हुआ है तो वही भाजपा की तरफ से पूर्व वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का नाम को उछाला जा रहा है. इस पीछे भाजपा की सोच है कि कैप्टन अभिमन्यु बड़े जाट नेता हैं और वह अभय चौटाला के साथ मुकाबले को रोमांचक बना सकते हैं.

captain abhimanu

मुकाबला रोमांचक रहने की उम्मीद

ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि यदि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व किन्हीं कारणों से हाल ही में पार्टी में शामिल हुए गोबिंद कांडा के नाम पर सहमति नहीं जताता है तो जाट चेहरे के रुप में कैप्टन अभिमन्यु को चुनावी रण में उतारा जा सकता है. ऐलनाबाद के चुनावी रण क्षेत्र में जाट वोटरों की संख्या 50% से अधिक है.

कुमारी शैलजा का नाम भी है चर्चा में

ऐसी ही सोच के साथ कांग्रेस पार्टी भी आगे बढ़ रही है. कांग्रेस कोर ग्रुप की मीटिंग में सिरसा से सांसद रह चुकी कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा का नाम भी ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए चर्चा में बना हुआ है. हालांकि सैलजा इसके लिए तैयार नहीं होंगी लेकिन दलित व गैर जाट चेहरा होने के साथ ही कांग्रेस को मजबूत नाम का लाभ ज़रुर मिल सकता है.
इसी तरह भाजपा की प्रांतीय चुनाव समिति की मीटिंग में सिलसिलेवार नामों पर चर्चा हुई तो गैर जाट नेता के रूप में गोबिंद कांडा, जाट आदित्य चौटाला के साथ-2 पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु का नाम भी उछाला गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!