CM खट्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, ‘जनसंवाद कार्यक्रम’ में नशामुक्ति को लेकर मांगें थे सुझाव

सिरसा | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसमें उन्होंने सिरसा में आयोजित अपने ‘जनसंवाद कार्यक्रम’ में नशामुक्ति को लेकर सुझाव मांगा था. वीडियो में खट्टर ने लोगों से कहा कि अगर नशामुक्ति चाहते हो तो उन्हें पहले से ही तैयार होना होगा. उन्होंने कहा कि यदि लोग नशे से मुक्त होना चाहते हैं तो उन्हें अपने बच्चों की तरह समझना होगा कि नशे से बचना अत्यंत जरूरी है.

Webp.net compress image 11

इस दौरान एक शख्स ने उनसे सवाल करना शुरू कर दिया, जिस पर सीएम आपा खो बैठे. जिसके बाद उसे आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया था. साथ ही, सुरक्षाकर्मियों को उस शख्स को पीटने तथा बाहर निकालने का आदेश दे दिया.

राजनीति मत करना दोस्तो- CM

दरअसल, वीडियो में मुख्यमंत्री कहते हैं कि नशे को कम करने के लिए उन्होंने बहुत सारे काम किए हैं. इसके बावजूद भी अगर किसी के पास और कोई सुझाव हो तो वो बताएं. उन्होंने नशा कम करने के लिए समाज, सरकार और परिवारों के सहयोग की जरूरत बताई. इसी दौरान शख्स ने सीएम से सवाल करना शुरू कर दिया. जिससे सीएम अपना आपा खो दिया और कहा, “राजनीति मत करना दोस्तो.. ये राजनीति करने वाला है और आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है, इसकी उठाकर पिटाई करो और बाहर फेंको.. उठा ले जाओ इसको बाहर..”

आप पार्टी ने की आलोचना

वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद सरकार पर सवाल उठने लगे हैं. इस घटना से एक बार फिर नशे के मुद्दे को उठाया गया है जो हरियाणा की सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए एक बड़ी चुनौती है. इधर, आम आदमी पार्टी भी दोनों घटनाओं को लेकर सीएम खट्टर की आलोचना कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!