डेरा प्रमुख की गद्दी पर बैठने को लेकर हनीप्रीत से श्रद्धालु ने किया सवाल, मिला ये जवाब

सिरसा । सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चर्चा बड़ी जोरों पर चल रही थी कि हनीप्रीत 29 अप्रैल को डेरा सच्चा सौदा की गद्दी पर बैठने वाली है. इसी सवाल को डेरा के एक श्रद्धालु ने हनीप्रीत से उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पूछा था, जिसका जवाब डेरा प्रमुख राम रहीम की मुंहबोली बेटी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिया है.

RAM RAHIM HANNIPREET

हनीप्रीत ने अपने जवाब में लिखा है कि पापा जी ही गुरु है और वो ही हमारे गुरु रहेंगे, गुरु गद्दी दिवस पर भी वो ही गुरु होंगे.हनीप्रीत के इस उत्तर ने उन सभी अफवाहों, अटकलों पर विराम लगा दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि वो 29 अप्रैल को गुरु गद्दी पर बैठ सकती है.

बता दें कि साध्वियों से यौन उत्पीडन और पत्रकार मर्डर केस में रोहतक की सुनारियां जेल में बंद डेरा प्रमुख राम रहीम ने पिछले महीने अपने अनुयायियों के नाम चिठ्ठी भेजी थी. डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में आयोजित नामचर्चा में यह चिट्ठी पढ़ कर सुनाई गई थी. डेरा प्रमुख द्वारा भेजी गई इस चिट्ठी में गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी मामले में डेरा प्रमुख ने लिखा था कि उन्होंने कभी किसी धर्म की निंदा, बे-अदबी या बुराई करना तो दूर ऐसी कभी कल्पना भी नहीं की, बल्कि वह तो खुद सर्व धर्म का सत्कार करते हैं और सबको सत्कार करने की शिक्षा देते हैं.

चिठ्ठी में राम रहीम ने डेरे में चल रही गुटबाज़ी की खबरों पर जवाब दिया. चिठ्ठी में राम रहीम ने लिखा कि सारे सेवादार, एडमिन ब्लॉक, जसमीत (राम रहीम का पुत्र), चरणप्रीत-अमरप्रीत (राम रहीम की बेटियां) और हनीप्रीत (राम रहीम की मुंह बोली बेटी) सब हमारी बातों का अनुसरण करते है. ये सभी 4 लोग हमें रोहतक की सुनारिया जेल में छोड़ने आये थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!