हरियाणा: ई-रिक्शा चलाती है दिव्यांग माँ, करना चाहती है बेटियों के सपने पुरे

सिरसा | हरियाणा के सिरसा शहर में इन दिनों एक महिला ई-रिक्शा ड्राइव करते हुए दिखाई दे रही है. वह हिसार रोड क्षेत्र में बस स्टैंड के आसपास सवारियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाती है. महिला को ई- रिक्शा चलाते हुए सभी लोग बड़े अजीब तरीके से देखते हैं. बता दे कि ई- रिक्शा चालक महिला सविता यू तो हादसे कारण लकवा ग्रस्त है. लेकिन अपनी दो बेटियों व एक बेटों को पढ़ाने व आत्मसम्मान का जीवन जीने के लिए उसने किसी के सामने हाथ पसारने से ज्यादा बेहतर मेहनत करना समझा. सविता का कहना है कि लॉकडाउन के समय उसे परेशानियां का सामना करना पड़ा, परंतु अब वह इतना कमा लेती है जिससे उसके बच्चों का पालन पोषण हो सके.

e riksha women sirsa

बच्चों के पालन- पोषण के लिए माँ चला रही है ई रिक्शा

सविता फ्रेंड्स कॉलोनी में किराए के मकान में रहती है. उनका कहना है कि करीब 20 साल पहले उनकी शादी हुई थी, उनके ससुराल वाले उनके साथ मारपीट करते थे. जिसकी वजह से वह वहां से बहादुरगढ़ चली गई. वही लॉकडाउन लगने की वजह से उसका गुजारा बंद हो गया. वह अपने मायके सिरसा आ गई परंतु यहां भी परिवार वालों ने उसका साथ नहीं दिया. अपने बच्चों को पढ़ाई में सक्षम बनाने के लिए उसके पास मेहनत करने के सिवाय और कोई रास्ता नहीं बचा.

सविता ने ई-रिक्शा चलाना शुरु कर दिया. उनका कहना है कि ई रिक्शा चलाते समय सवारिया उन्हें बड़ी हैरत से देखती हैं. वही सवारियां उनकी मदद भी करना चाहती है परंतु वह टाल देती है. उन्होंने बताया कि वह बहादुरगढ़ में टिफिन बनाती थी, लॉकडाउन के चलते यह काम भी बंद हो गया.

सविता ने बताया कि भीख मांगने से तो अच्छा है जो मैं मेहनत करती हूं. उन्होंने कहा कि दूसरे रिक्शा चालक भी मेरा सहयोग करते हैं. मैं जहां से भी सवारी लूं मुझे कोई नहीं रोकता. उन्होंने बताया कि 2017 में हुए सड़क हादसे की वजह से उनकी टांग पर चोट लग गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!