हरियाणा के दूल्हे ने राजस्थान तक लूटी वाहवाही, 1 रूपया शगुन लेकर घर लाया दुल्हन

सिरसा | आधुनिकता के इस युग में आज की युवा पीढ़ी बहुत सी ऐसी मिसाल कायम कर रही है जो समाज को आईना दिखा रही है. कुछ ऐसा ही खास हरियाणा के सिरसा जिले के रहने वाले दूल्हे ने किया. गाजे- बाजे के साथ राजस्थान से दुल्हन लेने पहुंचे इस शख्स ने लाखों रुपए के दान- दहेज को ठुकराते हुए शगुन के तौर पर 1 रूपया और नारियल लेकर दहेज लोभियों के मुंह पर करारा तमाचा जड़ने का काम किया है.

Sirsa Shadi Mrraige

पुलिस में ASI है दुल्हन

सिरसा जिले के गांव रामपुरा निवासी हनुमान के पोते अनिल कुमार की 4 फरवरी को राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गांव मेहरवाला निवासी राजाराम की बेटी सुमन के साथ शादी हुई है. अनिल ने LLB की पढ़ाई की है जबकि दुल्हन सुमन राजस्थान पुलिस में ASI के पद पर कार्यरत हैं.

मेहमानों से नहीं लिया शगुन

दूल्हे अनिल कुमार के पिता निहाल सिंह ने बताया कि हमने भात भरने आए दूल्हे के मामा से भी शगुन के तौर पर 1 रूपया और नारियल लिया है और साथ ही मेहमानों को भी शगुन देने से साफ इंकार कर दिया था. उनका परिवार सर्व- सम्पन्न हैं और घर में किसी चीज की कमी नहीं है. लड़की पक्ष के लोगों ने दहेज को लेकर पूछा था लेकिन हमने साफ मना करते हुए कहा कि हमें सबसे बड़े दहेज के रूप में बेटी मिली है.

दहेजप्रथा हो खत्म

दादा हनुमान ने कहा कि दहेजप्रथा जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने में हम सबको सामूहिक प्रयास करने होंगे. हमें खुद से ही दहेज लेने और देने पर रोक लगाकर इस अभियान को मजबूत करना होगा. सबसे बड़ा धन बेटी का हैं जो अपना घर-बार छोड़कर उम्रभर के लिए अगले घर में बहू बनकर आती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!