हरियाणा में नये साल से तीन पैसेंजर ट्रेन बनेगी एक्सप्रेस, जानिये किन स्टेशनों पर नहीं होगा ठहराव

सिरसा ।  रेलवे विभाग की ओर से नए साल पर लंबी दूरी यात्रा के लिए रेलवे विभाग दिल्ली बठिंडा और दिल्ली कुरुक्षेत्र वाया जींद रेलवे मार्ग से गुजरने वाली तीन पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेन ने बनाया जा रहा है. एक्सप्रेस बनने के बाद यह ट्रेनें दोनों ट्रैक के 31 होल्ट स्टेशनों पर नहीं रुकेगी. नई ट्रेन नंबर और नई समय सारिणी के हिसाब से यह ट्रेनें चलाई जाएंगी.

Railway

 पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेन बनाया जा रहा है

कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के बाद सब कुछ अनलॉक हो गया है. लेकिन ट्रेनों की व्यवस्था अभी पूरी तरह से पहले जैसी नहीं हो पाई है. लॉकडाउन  लगने से पहले दिल्ली बठिंडा रेलवे मार्ग पर 40 से ज्यादा ट्रेनें चलती थी, लेकिन अब तीन से चार ट्रेनें ही चल रही है.

अब रेलवे ने तीन पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाने का फैसला लिया है. इन ट्रेनों के एक्सप्रेस बनाए जाने के साथ ही दिल्ली बठिंडा वाया जींद मार्ग से 31 वोल्ट स्टेशनों के ठहराव को हटाया जाएगा.जो ट्रेनें पहले जींद से फिरोजपुर कैंट तक जाती थी. उन सभी पैसेंजर ट्रेनों को अब एक्सप्रेस बनाया जाएगा, वही फिरोजपुर कैंट से जींद होकर दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों को भी एक्सप्रेस बनाया जा रहा है.

 नए साल से नए समय सारणी से चलेंगे ट्रेनें

इसी तरह कुरुक्षेत्र से चलकर जींद होते हुए, दिल्ली की तरफ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस ट्रैन  बना दिया गया. बता दे कि नए साल में यह तीनों ट्रेनें नए नंबर और नए समय के अनुसार चलाई जाएंगी. इससे यात्रियों का टाइम भी बचेगा.उत्तरी रेलवे हेडक्वार्टर के पीआरओ विनोद कुमार ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन के एक्सप्रेस बनाए जाने के बाद हाल्ट स्टेशनों के ठहराव को कम किया जाएगा.

दिल्ली बठिंडा लाइन पर भी अगर पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाया गया तो उचानाए बरसो लाइए धमतान साहिब ए कोर्ट फतेहए सद्दासिंह वाला जैसे स्टेशन पर ट्रेन ए रही रुकेगी. नई समय सारणी तो 1 दिसंबर से लागू होनी थी लेकिन उसको लेकर अभी कोई नोटिफिकेशन नहीं आया. अब नए साल से नए समय सारणी के हिसाब से यह ट्रेने चलाई जाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!