हरियाणा में कोरोना के बाद अब डेंगू-मलेरिया ने मचाया कोहराम, स्वास्थ्य विभाग सख़्त

सोनीपत । हरियाणा में अभी तक कोरोना वायरस पूरी तरह खत्म नहीं हुआ कि इससे पहले ही अब डेंगू और मलेरिया के केस भी सामने आने लगे हैं. महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में अभी तक छ केस डेंगू के सामने आ चूके हैं, जिनमें से एक अस्पताल की स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है. हरियाणा में डेंगू के मामले अचानक बढ़ जाने से स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है और हरियाणा प्रशासन डेंगू पर सख्त हो गया है.

corona image

दरअसल हरियाणा प्रशासन की तरफ से गत दो माह में घर घर जाकर सर्वे किया गया था. यानी हरियाणा के प्रशासन ने लोगों के घर घर जाकर जांच की थी, जिसमें लापरवाही बरतने वाले लोगों को प्रशासन ने नोटिस भी थमाए थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर घर जाकर डेंगू व मलेरिया के लारवा की जांच की थी. मलेरिया की स्थिती तो खैर काबू में है लेकिन अब डेंगू के केस ज्यादा मात्रा में सामने आने लगे हैं. जिले में अभी तक डेंगू के 15 केस सामने आ चूके हैं.

सर्वे में 1075 को थमाए थे नोटिस

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा घर घर में जाकर सर्वे किया जा रहा है. जिसके तहत घरों में जाकर घर के आसपास रखे कूलर, गमलों, पुराने बर्तनों में पानी जांचा जा रहा है. देखा जा रहा है कि कहीं घर के आस पास कचरा तो नहीं पड़ा है, जिसकी वजह से लोग बीमार हो जाएं.

मलेरिया का लारवा मिलने के कारण हरियाणा स्वास्थ्य विभाग टीम 1075 लोगों को अभी तक नोटिस थमा चुकी है. ये वो लोग थे जिनके घरों में कूलर, गमलों, पुराने बर्तनों, मकान की छतों में पानी भरा हुआ था और वहा लारवा मिला है. बता दें हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने टीम को लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

यहां पर स्थिति चिंताजनक

महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर में स्वास्थ्य कर्मी सहित डेंगू के छह मरीज मिले हैं जिनमें चौहान, जोशी, बहालगढ़, बड़ौता, मुरथल विवि के हॉस्टल, मोहाना में डेंगू के मरीज मिले हैं. महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर की रिपोर्ट के बाद से हरियाणा स्वास्थ्य विभाग टीम ने आईआरएस (इंडोर रेसी टीम डोल स्प्रे) का छिड़काव किया है. जहाँ पर स्थिती चिंताजनक हो और डेंगू का खतरा हो. ताकि डेंगू को आगे बढ़ने से रोका जा सके.

अलग-अलग जगहों पर टीम पहुंची जांच करने
हरयाणा में डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ने के बाद पंचकूला से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर व गांव गांव में जाकर सर्वेक्षण किया. कीट विशेषज्ञ डॉ. सीमा सिंह व लैब तकनीशियन अमृतपाल सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों से जानकारी ली. साथ ही विभिन्न लैबों में जाकर डेंगू की जांच प्रक्रिया का निरीक्षण किया. इस दौरान चौहान जोशी स्थित एक स्कूल में जाकर कीट विशेषज्ञ डा. सीमा सिंह ने बच्चों को डेंगू व मलेरिया से बचाव की जानकारी दी. उनके साथ ही स्वास्थ्य निरीक्षक बलबीर सिंह व एमपीएचडब्ल्यू मनीष दहिया भी मौजूद रहे.

डेंगू व मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग सख़्त

डेंगू व मलेरिया को लेकर विभाग सख्त है. विभाग की टीम ने समय-समय पर घरों में जाकर लोगों को जागरूक करने व लापरवाही बरतने वालों को नोटिस दिए थे. विभाग की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. संदिग्ध क्षेत्रों में फोगिंग करवाई जायेगी. -डा. जयकिशोर, सीएमओ सोनीपत.

गौरतलब है डेंगू व मलेरिया को लेकर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग टीम बिल्कुल सख्त नजर आ रही है. टीम लोगों के घरों में जाकर के जांच कर रही है. घरों के आस पास रखे कूलर, गमलों, मकान की छत, वह अन्य चीजों में पानी की जांच की जा रही है और लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. अब तक हरियाणा स्वास्थ्य विभाग टीम 1057 लोगों को नोटिस थमा चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!