सोनीपत: सेना के जवान को शेयर बाजार में हुआ 19 लाख का नुकसान, महिला डॉक्टर को अगवा कर मांगी फिरौती

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत में मुरथल थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल की पार्किंग से महिला डॉक्टर को बंदूक की नोंक पर अगवा कर कार में बिठाकर 15 लाख रुपये की फिरौती मांगने और दुष्कर्म का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना को भारतीय सेना के जवान ने अंजाम दिया था. बाद में आरोपी महिला डॉक्टर को खरखौदा इलाके में छोड़कर फरार हो गया.

Firing

भारतीय सेना का जवान निकला आरोपी

शेयर बाजार में हुए 19 लाख रुपये के नुकसान की भरपाई के लिए आरोपी ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने उसके डेबिट कार्ड से 40 हजार रुपये निकालने के साथ ही सोने की अंगूठी और कंगन भी लूट लिया. पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी ग्राम थाना कलां निवासी अमित है.

पुलिस ने उसके पास से घटना में उपयोग में लाई हई देसी पिस्टल बरामद कर ली है. आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपी अमित जम्मू में भारतीय सेना में सिपाही के पद पर तैनात है. उसका तबादला यूपी के झांसी कर दिया गया है. वहां से 6 जनवरी को रिलीव किया गया था. फरवरी माह में अपॉइंटमेंट लेने झांसी जाना था. वह 6 जनवरी को ही सोनीपत के मुरथल आया था.

महिला ने दी ये शिकायत

10 जनवरी की रात मुरथल थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल की महिला डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि वह 9 जनवरी की रात करीब सवा आठ बजे अस्पताल से निकली और पार्किंग में पहुंची. जब वह कार की खिड़की खोलकर अंदर गई तो इसी दौरान एक युवक पीछे की खिड़की खोलकर कार में सवार हो गया. कार में बैठते ही उसने उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी. वह उन्हें मुरथल हाईवे की ओर ले गया. वह उन्हें बहालगढ़ से बस स्टैंड, आईटीआई चौक और वहां से खरखौदा, सांपला होते हुए रोहतक ले गया.

आरोपी ने 15 लाख की मांग की

आरोपी ने कार में महिला के साथ छेड़खानी करने के साथ ही दुष्कर्म का भी प्रयास किया. आरोपी ने उससे सोने की अंगूठी व कड़ा लूट लिया. साथ ही, बस स्टैंड के पास स्थित पीएनबी के एटीएम से उसका क्रेडिट कार्ड लेकर 40 हजार रुपये निकाल लिए. आरोपी उसे कार में घुमाता रहा. आरोपी ने छोड़ने के एवज में 15 लाख रुपए की मांग की. बाद में उसे खरखौदा क्षेत्र में छोड़ कर भाग गया.

आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर भी ले लिया. आरोपी ने मोबाइल पर कॉल कर 13 जनवरी को पहली किस्त के रूप में पांच लाख रुपये देने को कहा था. हालांकि, इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी की पहचान अमित के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से पिस्टल बरामद कर ली है. पुलिस ने साइबर टीम की मदद से आरोपी को दबोच लिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!