हरियाणा में ग्रुप C और D की नौकरी प्रकिया में बदलाव, जानें जरूरी शैक्षणिक योग्यता

चंडीगढ़ | हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. ऐसे में अब बहुत जल्द ग्रुप C की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी लेकिन उससे पहले हरियाणा सरकार ग्रुप C पद की परीक्षा के नियमों में बदलाव करने जा रही है. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी विभागों को ग्रुप C पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं करने के आदेश दिए हैं.

Sanjeev Kaushal

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सभी विभागों को ग्रुप C पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं करने के लिए अपने सर्विस रूल्स में संशोधन करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि सीईटी परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है और अब ग्रुप C पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी है. ऐसे में इस प्रकिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.

मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा कैबिनेट की बैठक में सरकारी भर्तियों में ग्रुप C के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं और ग्रुप D के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं करने को लेकर निर्णय पहले ही लिया जा चुका है.

संजीव कौशल ने बताया कि प्रदेश कैबिनेट के फैसले को लागू करने के लिए सभी विभागों को विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए अपने सेवा नियमों में संशोधन करना होगा. उन्होंने अधिकारियों को ग्रुप C और ग्रुप D के पदों की योग्यता में संशोधन की प्रक्रिया को जल्द-से-जल्द पूरा करने और आवश्यक सहमति व अनुमोदन के लिए सक्षम अधिकारी को प्रस्ताव भेजने के निर्देश जारी किए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!