किसान आंदोलन को एक बार फिर तेज करने की तैयारी में किसान, गोहाना से बड़ा जत्था रवाना

गोहाना | कोरोना महामारी के बीच केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा के किसानों ने एक बार फिर से आंदोलन तेज करने का फैसला किया है. इसी दिशा में एक बार फिर हरियाणा से बड़ी संख्या में किसानों का जत्था दिल्ली बॉर्डर की तरफ रवाना हुआ है. वह अपने साथ कई ट्रोलियो में गेहूं व राशन के अन्य सामान लेकर रवाना हुए हैं. किसानों ने कहा कि जब तक सरकार 3 कृषि कानूनों को रद्द नहीं कर देती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

Kisan Aandolan go sonipat

कृषि आंदोलन को फिर से तेज करने की तैयारी में किसान 

किसानों ने स्पष्ट कहा कि चाहे पुलिस उन पर कितने भी मामले क्यों ने दर्ज कर ले. लेकिन वे आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं हैं. सरकार कोरोना के नाम पर किसानों का धरना समाप्त करवाना चाहती है,  लेकिन उनकी यह साजिश सफल नहीं होगी. कृषि कानूनों को निरस्त कराने के लिए दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसानों के धरने की विरानी टूटने जा रही है. बता दें कि गेहूं के सीजन से फारिक हो चुके किसान दोबारा से बॉर्डर पर पहुंचने लगे हैं. किसान अपने साथ गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर जा रहे हैं. गोहाना से आज भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान दिल्ली रवाना हुए. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार तीनों कानून रद्द नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

किसानों द्वारा पिछले 6 महीने से किया जा रहा है आंदोलन 

बता दें कि 3 कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पिछले 6 महीने से की जा रही है. पिछले 6 महीने से किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. आज गोहाना के किसान सिंधु बॉर्डर के लिए रवाना हुए. पिछले सप्ताह अभी गोहाना से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचे थे. इस दौरान गोहाना सिटी थाना पुलिस ने सत्यवान सहित करीब 15 किसानों पर धारा 144 का नियम तोड़ने को लेकर मामला दर्ज किया था. अब यह देखना है कि पुलिस इन पर क्या कार्रवाई करती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!