Haryana Monsoon: हरियाणा में मानसून की पहली बारिश, कई शहर हुए जलमग्न; देखें फोटोज

सोनीपत, Haryana Monsoon | हरियाणा में गुरुवार सुबह से मौसम बदलने की वजह से लगातार बारिश हो रही है. झज्जर में मानसून की पहली बारिश ने हर तरफ बाढ़ ला दी. ग्रामीण क्षेत्रों के निचले इलाकों में जलजमाव से लोग परेशान रहे. जिले में आधी रात से ही बारिश शुरू हो गई थी. वहीं नारनौल में सुबह से ही बारिश हो रही है. चरखी दादरी में पिछले डेढ़ घंटे से बारिश हो रही है.

Jalbharav Barish Monsoon

यमुनानगर में भी सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. सोनीपत में बारिश से राहत मिली लेकिन जलजमाव से परेशानी और बढ़ गई है. सुबह औसतन 10 एमएम बारिश होने से स्थिति और खराब हो गई और सड़कों पर जलजमाव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

सोनीपत के गोहाना में मानसून की पहली बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है. गोहाना में आज सुबह हुई बारिश के कारण शहर की सड़कों और सड़कों पर कई फुट तक पानी खड़ा हो गया. लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा.

स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले कई दिनों से तापमान बहुत ज्यादा था. तेज गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे. आज मानसून की पहली बारिश है. मौसम सुहावना हो गया है और गर्मी से राहत मिली है.

रोहतक की बात करें तो वहां भी जलभराव की वजह से लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आलम इस कदर है कि घरों में भी पानी घुस चुका है. साथ ही लोगों को आने जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.वहीं बाजारों का भी बुरा हाल है. बहुत से दुकानदारों ने दुकान नहीं खोली, क्योंकि सड़क पर पूरा पानी जमा हुआ है. यानी कि मानसून की पहली बरसात ने ही प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है. सड़के भी कहीं-कहीं टूटती नजर आ रही हैं.

हालांकि मानसून की बारिश किसानों की आने वाली धान की फसल के लिए भी फायदेमंद है. किसानों को धान की फसल बोने के लिए पानी की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि बारिश की वजह से प्रशासन के दावों की पोल जरूर खुल गई. शहर की कई सड़कों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. जिससे लोगों को सुबह आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!