वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर, सरकार के इस फैसले से मिलेगा फायदा

नई दिल्ली | भारत सरकार जनता के हित को देखते हुए कई बदलाव कर रही है. वहीं, अब भारत में गाड़ी खरीदने से लेकर बचने के तरीके में भी जल्द बदलाव किया जाएगा. यह बदलाव देश में गाड़ियों की सेफ्टी को देखते किया जाएगा. जिसके लिए ‘भारत एनसीएपी’ को अगले साल 1 अप्रैल से शुरू किया जाएगा. इसके तहत गाड़ियों को टेस्ट कर उसकी सेफ्टी को देखते हुए ‘स्टार रेटिंग’ दी जाएगी. भारत एनसीएपी के स्टैंडर्ड को गाड़ी की सेफ्ट संबंधी ग्लोबल स्टैंडर्ड के अनुरूप तैयार किया गया है. बता दें कि गाड़ियों का टेस्ट जरुरी इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ टेस्ट एजेंसियों पर किया जाएगा. जिसमें एक से पांच स्टार तक की रेटिंग गाड़ियों को दी जाएगी.

Vehicles

स्टार-रेटिंग से ग्राहकों को मिलेगा फायदा

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किए गए ट्वीट में उन्होंने कहा कि ”भारत एनसीएपी एक कस्टमर सेंट्रल प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेगा, जिसमें ग्राहक स्टार-रेटिंग की मदद से सुरक्षित कारों का ऑप्शन चुन सकेंगे.” नितिन गडकरी ने आगे कहा कि, ”मैंने भारत एनसीएपी शुरू करने के लिए जीएसआर अधिसूचना के मसौदे को मंजूरी दे दी है जिसमें वाहनों को टक्कर परीक्षण में प्रदर्शन के आधार पर स्टार रेटिंग दी जाएगी.”

एक तरह से देखा जाए तो गडकरी का यह फैसला भारत को दुनिया में ऑटोमोबाइकल इंडस्ट्री का अग्रणी केंद्र बनाने के मिशन के साथ – साथ आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी एक अहम कदम है.

क्या है गडकरी का लक्ष्य

इस पहल के जरिये सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाने की कोशिश की है. नितिन गडकरी का लक्ष्य है कि साल 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में 50 प्रतिशत की कमी आए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!