हरियाणा के बिजनेसमैन सतीश ने चांद पर खरीदी जमीन, घर पहुंचे रजिस्ट्री के कागजात

सोनीपत | इंसान अपनी ख्वाहिशों या यूं कहें कि सपनों को पूरा करने के लिए कई बार ऐसा कुछ कर देता है कि उसकी चर्चा दूर- दूर तक फैल जाती है. कुछ ऐसा ही विशेष किया है सोनीपत जिले के गन्नौर क्षेत्र के गांव डबरपुर निवासी सतीश कुमार ने, जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदने वालों की सूची में खुद का नाम शामिल करवा लिया है.

Land On Moon Sonipat

रजिस्ट्री के मिले कागज

सतीश कुमार ने चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी है और इस जमीन की रजिस्ट्री के उन्हें कागजात भी मिल गए हैं. वही बेटे की इस विशेष उपलब्धि पर परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है. उन्होंने न्यूयॉर्क सिटी के द लूनर रजिस्ट्री के जरिए चांद पर जमीन खरीदी है.

बालीवुड एक्टर से थे इंस्पायर

सतीश कुमार ने बताया कि फिलहाल चांद पर रहना तो संभव नहीं है लेकिन उन्होंने चांद पर जमीन खरीदने के अपने सपने को पूरा कर लिया है. उन्होंने इंद्रधनुष खाड़ी में भी एक एकड़ जमीन खरीदी है. उन्होंने बताया कि दिवंगत बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भी चांद पर जमीन खरीद रखी है और जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उनकी भी चांद पर जमीन खरीदने की जिज्ञासा हुई.

इसके बाद, सतीश ने इंटरनेट पर इस संबंध में जानकारी प्राप्त करना शुरू किया तो पता चला कि आम आदमी भी चांद पर जमीन खरीद सकता है. उन्होंने पिछले साल 3 अक्टूबर को अमेरिका की द लूनर रजिस्ट्री के जरिए चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया और उसी दिन आनलाइन पेमेंट भी जमा करवा दी थी.

परिजनों को देंगे तोहफा

शुक्रवार यानि 12 जनवरी को सतीश के पास चांद पर जमीन की रजिस्ट्री के कागजात पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सतीश कुमार पेशे से एक बिजनेसमैन हैं और प्रोपर्टी एडवाइजर का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि चांद पर खरीदी जमीन को वह अपने परिजनों को तोहफे के रूप में देंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!