हरियाणा को मिलेगी 3000 करोड़ की सौगात, 4 अप्रैल को सोनीपत आएंगे केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

सोनीपत । केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 4 अप्रैल को हरियाणा के दौरें पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री करीब 3000 हजार करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. सोनीपत लोकसभा सीट से सांसद रमेश कौशिक ने बताया कि सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता और केंद्र सरकार के सहयोग से सोनीपत संसदीय क्षेत्र विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है.

nitin

सांसद रमेश कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद व सीएम मनोहर लाल के विशेष सहयोग से सोनीपत में विकास कार्यों की गंगा बह रही है. सांसद रमेश कौशिक की अध्यक्षता में केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन पटेल के सौगाती दौरें की तैयारियों को लेकर रविवार को एक बैठक आयोजित की गई थी.

उन्होंने बताया कि सेक्टर-15 के हुड्डा ग्राउंड में यह समारोह आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा सीएम मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह भी मौजूद रहेंगे.

इन परियोजनाओं का लोकार्पण

• जींद- गोहाना नेशनल हाईवे NH-352A ( 50.50 किलोमीटर, लागत राशि 132.55 करोड़)

• झज्जर- लोहारू NH-334B ( 97.86 किलोमीटर, लागत राशि 136.25 करोड़)

• भिवानी- मुंढाल- जींद NH-709A (61.98 किलोमीटर, लागत राशि 183 करोड़ रुपए )

• यूपी- हरियाणा बॉर्डर रोहणा NH-334B (पीकेजी-1), (40.22 किलोमीटर, लागत राशि 1020 करोड़)

• NH-44 दिल्ली मुकरबा चौक से पानीपत तक जिसके अंतर्गत बहालगढ़ से पानीपत तक के 12 लेन मार्गी कार्य (46.50 किलोमीटर, लागत राशि 1400 करोड़ रुपए)

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!