छोटी जाति और पढ़ाई में होशियार होना बना गुनाह, छात्र के कक्षा में प्रवेश करने पर लगाई रोक

सिरसा । हरियाणा के सिरसा जिलें से समाज को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक तरफ तो सरकार समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए बराबर काम कर रही है तो वहीं दूसरी ओर समाज में आज भी कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के लोग हैं, जो जाति- धर्म के नाम पर समाज को बांटने में लगे रहते हैं. बता दें कि यहां जिलें के गांव शाहपुरिया में छोटी जाति के एक विद्यार्थी को कक्षा में प्रवेश करने से रोका गया और उसे व उसके पिता को पीटा भी गया है.

SCHOOL

शाहपुरिया निवासी विजय ने बताया कि बेटा अमनदीप गांव के ही सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र है. गांव का ही एक अन्य लड़का विपुल, जो दूसरी जाति से है उसी स्कूल में पढ़ता है. विजय ने बताया कि उसका बेटा अमनदीप पढ़ने में होशियार है जबकि विपुल पढ़ने में ठीक-ठाक है.

अमनदीप के पापा ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले कक्षा में उसके बेटे का पेपर लिया गया था और उस पेपर को कक्षा के विद्यार्थियों से ही चेक करवाया गया. इस दौरान विपुल ने अमनदीप को पेपर में जानबूझकर कर कम नंबर दिए. हालांकि कुछ समय बाद विपुल ने इस बारे में अपनी गलती को स्वीकार किया था.

पिता और बेटे के साथ मारपीट

विजय ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि 1 मार्च 2022 को विपुल उसके बेटे को खेलने की बात कहकर घर से ले गया. कुछ देर बाद विपुल उसके पास आया और बोला कि उसके पिता ने उसे बुलाया है. इसके बाद मैं विपुल के साथ खेत में पहुंचा, जहां पहले से ही विपुल का पिता विक्रम, सोनू, अक्षय व कृष्ण मौजूद थे. विजय ने बताया कि इन लोगों ने मिलकर हम दोनों बाप-बेटे को पीटना शुरू कर दिया और हम वहां से किसी तरह जान बचाकर भागे.

स्कूल जाने पर जान से मारने की धमकी

विजय ने बताया कि आरोपी बेटे अमनदीप को स्कूल में नहीं जाने दे रहे हैं. स्कूल प्रिंसिपल और डीपी भी आरोपियों की जीहुजूरी कर रहे हैं और उसके बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. बेटे को स्कूल भेजने पर आरोपी परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर शाहपुरिया निवासी सोनू, कृष्ण, विक्रम, विपुल व अक्षय समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही स्कूल का रिकॉर्ड चेककर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!