9 साल पुराने भगोड़े के चक्कर में फंसी 2 राज्यों की पुलिस, पुलिसकर्मियों पर है बिटकॉइन ट्रांजैक्शन का आरोप

सोनीपत । आम जनता की सुरक्षा का जिम्मा जिस पुलिस पर होता है. अब उस पुलिस पर भी लूट के इल्जाम लग रहे हैं. यह मामला हरियाणा के सोनीपत जिले का है. जहां ASI समेत अन्य चार पुलिसकर्मियों पर एक शख्स को बंधक बनाकर 9 करोड रुपए के बिटकॉइन ट्रांसफर करने का आरोप है. वही राजस्थान की जयपुर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जीरो एफ आई आर दर्ज कर ली है. साथ ही तेजी से मामले की जांच शुरू हो गई है.

fotojet 17

क्या है पूरा मामला

दर्ज मामले के अनुसार 2013 में हरियाणा के सिरसा शहर में सीकर जिले के नीम का थाना क्षेत्र में रहने वाले शशिकांत नामक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था. जो बीते 9 साल से फरार था. इसके बाद इस व्यक्ति को भगोड़ा घोषित कर दिया गया. इसके बाद अचानक से खबर आई की सिरसा पुलिस ने भगोड़े को पकड़ लिया है और जांच में सामने आया कि भगोड़े को सिरसा पहुंचाने के पीछे सोनीपत के दो पुलिसकर्मी का हाथ था. इसके बाद से सोनीपत पुलिस इस पूरे मामले में फंस गई है. मामले को लेकर सोनीपत के दो पुलिसकर्मियों की पहचान की गई है जिसमें एएसआई कृष्ण कुमार और मोनू शामिल है.

कटघरे में सोनीपत पुलिस

9 साल पुराना भगोड़ा शशिकांत सिरसा पुलिस के हाथ लग गया है. जहां पूछताछ के दौरान उसने आरोप लगाया है कि सोनीपत पुलिस ने उसका अपहरण कर जबरन 9 करोड़ के बिटकॉइन का ट्रांजैक्शन करवाया है. भगोड़े शशिकांत ने बताया है कि जयपुर से सोनीपत पुलिस ने उसे उठा लिया था और इस दौरान 2 पुलिसकर्मी एएसआई कृष्ण कुमार और मोनू मौजूद थे.

वही सिरसा में दर्ज जीरो f.i.r. में भगोड़े शशिकांत ने बताया है कि 22 जनवरी को जयपुर की ओबीसी कॉलोनी में रहने के दौरान सोनीपत पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा और उसके दोस्त के साथ उसे वहां से उठा लिया. शशिकांत ने मुख्य तौर पर यह आरोप लगाया है कि सोनीपत पुलिसकर्मियों ने उसे एक फार्महाउस में बंधक बनाकर रखा और उसकी काफी पिटाई की.

भगोड़े शशिकांत की पत्नी से मंगवाए 9 करोड़ के बिटकॉइन

भगोड़े शशिकांत ने आरोप लगाया है कि सोनीपत पुलिस कर्मियों ने उसके ऊपर बिटकॉइन ट्रांजैक्शन करने का दबाव डाला और उसे टॉर्चर किया. शशिकांत के बयान के मुताबिक उसकी पत्नी ने 30 बिटकॉइन ट्रांजैक्शन किए. जिसकी कीमत करीब 9 करोड रुपए है. इसके बाद पुलिस ने उसे एक गाड़ी में डालकर सिरसा छोड़ दिया. वही सिरसा पुलिस को पहले से ही शशिकांत की तलाश थी और उसके बारे में जानकारी मिलते ही उन्होंने शशिकांत को गिरफ्तार कर लिया.

मामले की आगे की कार्यवाही जयपुर पुलिस के हवाले

मामले से जुड़ी जानकारी को साझा करते हुए सिरसा सिटी पुलिस थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया है कि सोनीपत पुलिस के एएसआई कृष्ण कुमार और मोनू व अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपहरण और 9 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज किया गया है. वही मामले की आगे की कार्यवाही जयपुर पुलिस करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!