Ambedkar Scholarship 2023: डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन शुरू, यहाँ समझे अप्लाई करने की पूरी डिटेल्स

सोनीपत, Ambedkar Scholarship 2023 | हरियाणा के सोनीपत जिले के उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि जिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके लिए आवेदक 31 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए पुराने DC कार्यालय भवन स्थित जिला कल्याण विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

Scholarship

जानिए किसे चाहिए कितना अंक

उपायुक्त सिवाच ने बताया कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. इसी कड़ी में डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है. इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित टपरीवास अथवा घुमंतू जाति के 10वीं, 12वीं एवं स्नातक कक्षा के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के छात्र केवल 10वीं कक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, टपरीवास अथवा घुमंतू जाति के 10वीं कक्षा के ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए 60 प्रतिशत तथा शहरों के लिए 70 प्रतिशत अंक, 12वीं के ग्रामीण अभ्यर्थियों के लिए 70 प्रतिशत तथा शहरी अभ्यर्थियों के लिए 75 प्रतिशत अंक तथा स्नातक ग्रामीण विद्यार्थियों/ 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत अंक हैं.

छात्राओं के लिए 60 फीसदी अंक और शहरी छात्रों के लिए 65 फीसदी अंक होना जरूरी है. उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य जाति के छात्र अथवा छात्राओं के लिए 10वीं कक्षा बीसी (ए) में ग्रामीण अभ्यर्थियों के लिए 60 प्रतिशत एवं शहरी अभ्यर्थियों के लिए 70 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं. बीसी (B) और सामान्य वर्ग के 10वीं कक्षा में ग्रामीण उम्मीदवारों के लिए 75 प्रतिशत अंक और शहरी उम्मीदवारों के लिए 80 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं. इस योजना के तहत, आठ से 12 हजार रुपये तक की छात्रवृत्ति दी जाती है.

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

उपायुक्त सिवाच ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते समय आवेदक को अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र (चार लाख से कम), आवासीय प्रमाण पत्र (निवास), जाति प्रमाण पत्र, अगली कक्षा प्रथम कार्ड साथ लाने होंगे. परिवार पहचान पत्र, आवेदक का आधार कार्ड, आवेदक के बैंक खाते के मूल दस्तावेज स्पष्ट रूप से अपलोड किए गए हैं. एक आवेदक केवल एक बार ही आवेदन कर सकता है. एक से अधिक बार आवेदन करने पर आवेदकों के सभी आवेदन रद्द कर दिये जायेंगे. इसके अलावा, आप अपने नजदीकी अंत्योदय सरल केंद्र पर भी अपना आवेदन ऑनलाइन करवा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!