सोनीपत शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति, इस जगह पर बनेगा ढाई किलोमीटर लंबा मिनी बाईपास

सोनीपत | करीब 2 साल से मिनी बाईपास के निर्माण का इंतजार कर रहे सोनीपत शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. रोहतक रोड़ पर लहराड़ा के पास से ककरोई रोड़ तक 2.5 किलोमीटर लंबे मिनी बाईपास के निर्माण की तस्वीर साफ हो गई है. नगर निगम की टीम की ओर से जमीन की सोएल टेस्टिंग से लेकर अन्य रिपोर्ट संतोषजनक मिलने के बाद इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.

Fourlane Highway

10 करोड़ रुपए होंगे खर्च

इस प्रोजेक्ट में विशेष रूप से लगाएं गए आर्किटेक्ट की रिपोर्ट में मिनी बाईपास के डिजाइन को इस प्रकार से तैयार किया गया है कि जमीन धंसने की कोई आशंका ही न बनें. नगर निगम आयुक्त ने मिनी बाईपास रोड का निरीक्षण कर सभी संबंधित बारिकियों को अच्छी तरह से जांचा. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर करीब 10 करोड़ रूपए की लागत आएगी और टेंडर प्रक्रिया के लिए इसे अगले पखवाड़े में होने वाली वित्त कमेटी की बैठक में मुख्य प्रस्ताव के रूप में शामिल किया जाएगा.

मॉडल रोड़ के रूप में होगा तैयार

नगर निगम एक्सईन अजय निराला ने बताया कि 2.5 Km लंबे इस मिनी बाईपास में दोनों तरफ फुटपाथ और बीच में डिवाइडर तैयार किया जाएगा. जेब्रा क्रॉसिंग, लाइटिंग, रेडियम, साइन बोर्ड, आई कैंट बनाएं जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस मिनी बाईपास की एक खासियत यह होगी कि आम सड़कों की तरह समानांतर पटरी कच्ची नहीं होगी बल्कि इसे RCC डालकर पक्का किया जाएगा. पानी निकासी का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

ऐसा होगा मिनी बाईपास का निर्माण

कालूपुर चुंगी के पास निहाल पब्लिक स्कूल (लहराड़ा) के पास से मिनी बाईपास का निर्माण किया जाएगा. इसके तहत ही कालूपुर चुंगी से लेकर ककरोई रोड़ पर मलिक बैडमिंटन अकादमी के पास तक 33 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी. वही, कालूपुर चुंगी से बैंयापुर खुर्द को वाया मोहन नगर के नजदीक रेलवे अंडरपास के तहत जोड़ा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!