किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, MSP से अधिक मिल रहा है गेहूं का भाव

सोनीपत । हरियाणा की अनाज मंडियों में 1 अप्रैल से गेहूं (Wheat) की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी (MSP) 2015 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया हुआ है. रोहतक रोड़ स्थित नई अनाज मंडी सोनीपत में लगातार दूसरे दिन गेहूं एमएसपी से ज्यादा भाव पर बिकी. शनिवार को गेहूं की बोली 2031 से लेकर 2041 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंचीं तो वहीं शुक्रवार को गेहूं 2061 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका था.

FotoJet 97 compressed

दूसरी तरफ गन्नौर क्षेत्र में रेलवे रोड़ स्थित अनाज मंडी में शनिवार से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है लेकिन अनाज मंडी में सिर्फ एक किसान ही अपनी गेहूं की फसल लेकर पहुंचा है. गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने के बाद से ही किसानों को एमएसपी से ज्यादा भाव मिल रहा है. एसडीएम सुरेन्द्र दून ने कहा कि मंडी में गेहूं लेकर आने वाले किसानों को किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी. बिजली, पानी आदि समेत तमाम मूलभूत सुविधाएं किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है.

एसडीएम सुरेन्द्र दून ने कहा कि अगर आढ़तियों को किसी तरह की कोई परेशानी हैं तो वें उन्हें अवगत करा सकते हैं. मंडी में गेहूं खरीद के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं. सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार फसल खरीद के 72 घंटे बाद किसानों के अकाउंट में फसल का पैसा सीधे ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

एसडीएम सुरेन्द्र दून ने कहा कि गेहूं की सरकारी खरीद के लिए जिला प्रशासन की पूरी तैयारियां हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को मंडियों तथा खरीद केंद्रों पर सभी मापदंडों के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. किसानों की गेहूं की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और इस दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!