भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान पर BCCI का बड़ा एक्शन, दो मैचों का लगाया गया प्रतिबंध

स्पोर्ट्स डेस्क | जल्द ही एशियाई खेल शुरू होने वाले हैं. आज की यह खबर सुनकर भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है. बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर शुरुआत के मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं रहेगी. जैसा कि आपको पता है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है.

Harmanpreet Kaur

आखिरी एक दिवसीय मैच के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के खिलाफ शनिवार को टाइट छूटने और खेल के सामान को नुकसान पहुंचाने तथा अंपायरों की आलोचना करने का आरोप लगाते हुए दो मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया है.

यह था पूरा मामला

इस फैसले के बाद अब वह एशियाई खेलों के शुरुआती मैचों में टीम का हिस्सा नहीं रह पाएगी. बता दें कि हुआ कुछ ऐसा कि हरमनप्रीत हो नाहिद अख्तर की गेंद पर पगबाधा आउट (LBW) दिया गया था, परंतु उनकी तरफ से दावा किया गया कि गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से से टकराई है. जब अंपायर ने उन्हें आउट दिया और वह पवेलियन लौट रही थी.

इस दौरान उन्हें काफी गुस्सा भी आया और उन्होंने अपना गुस्सा स्टंप पर निकाला. मैच खत्म होने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में भी उन्होंने जमकर अंपायरों की आलोचना की और यहां तक कह दिया कि अंपायरों को दोनों टीमों के साथ ट्रॉफी समारोह में हिस्सा लेना चाहिए.

हरमनप्रीत कौर पर लगे ये आरोप

उनके इस बिहेवियर की वजह से ही बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना अपनी टीम के साथ वहां से चली गई और उन्हें शिष्टाचार सीखने तक की सलाह दें गई. वहीं, इस मामले पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों की तरफ से गोपनीयता की शर्त के आधार पर पीटीआई ने कहा कि उन पर खेलों के सामान को नुकसान पहुंचाने और मैच अधिकारियों आलोचना करने के आरोप लगाए गए हैं. फिलहाल, इस मामले पर अभी चर्चा चल रही है, उनके खाते में 3 डिमैरिट अंक जोड़े जाए या 4. जानकारी देते हुए बताया कि 24 महीनों के अंदर डिमैरिट अंक दिए जाते हैं.

इसके बाद, खिलाड़ियों को एक टेस्ट या दो सीमित Over के मैच से बाहर होना होता है. अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी एशियाई खेलों के दो मैचों से बाहर होना पड़ेगा अर्थात एशियाई खेलों के शुरुआती मैचों में वह टीम का हिस्सा नहीं रहेगी. टीम की कप्तानी करते हुए आपको कोई और खिलाड़ी दिखाई देगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!