IPL 2023 तक ऋषभ पंत नहीं हुए पूरी तरह फिट, तो ये खिलाड़ी बन सकते है दिल्ली कैपिटल के कप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क | टीम इंडिया के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत आज सड़क हादसे में घायल हो गए. बता दें कि उनकी कार डिवाइडर से टकराई और जलकर राख हो गई. वहीं, ऋषभ पंत अभी भी अस्पताल में भर्ती है. इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई है. डॉक्टर के अनुसार, उन्हें ठीक होने में कम-से-कम 2 से 6 महीने का समय लगेगा.

Rishabh Pant

कुछ महीनों बाद आईपीएल भी शुरू होने वाला है. ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल के कप्तान है, ऐसे में यदि वह IPL 2023 तक पूरी तरह फिट नहीं होंगे तो दिल्ली कैपिटल को एक नए कप्तान की तलाश करनी होगी. दिल्ली कैपिटल की टीम पर नजर डाली जाए तो यह टीम युवाओं से भरी हुई है. ऐसे में नए कप्तान को तलाशना काफी मुश्किल होने वाला है. यह तीन खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल की कमान संभाल सकते हैं.

IPL 2023 में यह खिलाड़ी कर सकते हैं दिल्ली कैपिटल की कप्तानी 

डेविड वॉर्नर: यह ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज है. वहीं, इन्हें आईपीएल खेलने का अच्छा खासा एक्सपीरियंस भी है. उनके नेतृत्व में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी साल 2016 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी, ऐसे में दिल्ली कैपिटल इनको कप्तान बना सकती है.

पृथ्वी शा: दिल्ली कैपिटल के लिए पृथ्वी शा दूसरे विकल्प हो सकते हैं. भले ही अभी तक उन्होंने आईपीएल में कप्तानी नहीं की हो परंतु वह साल 2018 के अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं. उनके नेतृत्व में टीम ने विश्व कप भी जीता था. ऐसे में दिल्ली कैपिटल भी उन्हें कप्तान बना सकती है.

मिशेल मार्श: 17 साल की उम्र में मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. साल 2010 में वह ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 टीम के लिए भी कप्तानी कर चुके हैं. मार्श 2010 में ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम को खिताब दिलाने में कामयाब हुए थे.

दिल्ली कैपिटल की मौजूदा टीम

ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, प्रवीण दुबे और विक्की ओस्तवाल मुकेश कुमार, रिली राउसी, मनीष पांडे, पृथ्वी शॉ, फिल साल्ट, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्किया, चेतन सकारिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!