हरियाणा की छोरी ने वर्ल्ड मिलिट्री कुश्ती चैंपियनशिप में बिखेरी चमक, गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा

हिसार | खेल मैदान में हरियाणा की युवा पीढ़ी के दमदार प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी है. यहां छोरे ही नहीं बल्कि छोरियां भी अपनी मेहनत और काबिलियत की बदौलत देश- विदेश में हरियाणा का नाम रोशन कर रही है. कुछ ऐसा ही विशेष कारनामा हिसार जिले के गांव सिसाय की बेटी ज्योति सिहाग (Jyoti Sihag) ने दिखाया है, जिन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर विदेशी सरजमीं पर तिरंगे का गौरव बढ़ाया है.

यह भी पढ़े -  कड़ाके की ठंड के लिए हरियाणावासी हो जाए तैयार, इस दिन से करवट लेगा मौसम

Jyoti Sihag

ज्योति सिहाग ने जीता गोल्ड मेडल

आर्मेनिया में आयोजित विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में महिला पहलवान ज्योति सिहाग ने गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने मंगोलिया की पहलवान को 10- 0 के एकतरफा अंतर से हराते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. ज्योति ने इससे पहले सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक और एशियाई चैपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया है.

आर्मी में हवलदार के पद पर कार्यरत

स्पोर्ट्स ग्राउंड पर अपने दमदार खेल की बदौलत ज्योति सिहाग ने इसी साल मार्च महीने में खेल कोटे से इंडियन आर्मी में हवलदार की नौकरी हासिल की थी. फिलहाल, उनकी पोस्टिंग बेंगलुरु में हैं. ज्योति ने बताया कि उसने 12 साल पहले अपने पैतृक गांव सिसाय से ही अल्टीयस पब्लिक स्कूल में कोच संजय सिहाग के पास कुश्ती के दांव-पेंच सिखते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की इस आइकॉनिक साइट पर चौंकाने वाला खुलासा, 10 हजार साल पुरानी नदी होने के अवशेष

ज्योति सिहाग की उपलब्धियां

  • एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक
  • ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
  • सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल
  • राष्ट्रीय स्तर पर 10 पदक कर चुकी हैं हासिल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit