India Vs Zimbabwe: शिखर धवन की जगह इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान, विराट कोहली की भी हुई वापसी

स्पोर्ट्स डेस्क, India Vs Zimbabwe | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली इंडियन टीम में एक बड़ा बदलाव करते हुए क्रिकेट फैन्स को चौका दिया है. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे के साथ इसी महीने तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलनी है जिसकी शुरुआत 18 अगस्त से हो रही है. इस सीरीज के लिए पिछले हफ्ते ही इंडियन क्रिकेट टीम की घोषणा की गई थी जिसके लिए शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया गया था.

shikhar dhawan cricketer

लेकिन अब आपको बता दें कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए दोहरी खुशी का मौका है. बीसीसीआई ने चोट से उबर कर वापसी कर रहे केएल राहुल को टीम में जगह दी है और इसके साथ ही उन्हें शिखर धवन की जगह पर कप्तान बनाया गया है. वहीं विराट कोहली भी टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. बीसीसीआई ने कहा है कि इंजरी की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे केएल राहुल अब पूरी तरह से फिट है.

बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल टीम ने केएल राहुल की फिटनेस का आंकलन किया और उनको जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई है. बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने उनको इस दौरें के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया है जबकि शिखर धवन उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मो. सिराज, दीपक चाहर, इशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!