महावीर स्टेडियम में अधिकारियों ने जान-बूझकर भरा पानी, खिलाड़ियों को हो रही है समस्या

हिसार | जिले से विभागीय अधिकारियों की मनमानी और लापरवाही का मामला सामने आया है. हिसार के महावीर स्टेडियम के एथलेटिक्स ग्राउंड में पानी भर दिया गया है. जब एक युवक ने मैदान में पानी भरने की वजह के बारे में एथलेटिक्स कोच से पूछना चाहा और उन्हें कॉल की तो कोच ने उस युवक को ही इस मामले में फंसाने की धमकी दे दी. कोच द्वारा युवक को दी गई धमकी का ऑडियो व मैदान में भरे पानी की वीडियो, दोनों ही सोशल मीडिया पर बहुत अधिक वायरल हो रही है.

Stadium Photo

युवक को दी फंसाने की धमकी

जिला खेल अधिकारी के अनुसार कुछ एकेडमी संचालको के कहने पर इस ऑडियो को वायरल किया गया है, क्योंकि उन्होंने पुलिस को स्टेडियम के पानी के पाइप को काटने की शिकायत दी थी. सेना में भर्ती की तैयारियां करने वाले युवक हर रोज स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हैं. नियाना के रविंद्र और एक अन्य युवक का आरोप है कि 2 दिन पहले स्टेडियम के कोच और अन्य उच्च अधिकारियों ने स्टेडियम के एथलेटिक्स मैदान में पानी भर दिया. शनिवार को सुबह के समय लगभग 10:00 बजे नियाना के रविंद्र ने एथलेटिक्स कोच रामकेश से मोबाइल पर बात की तो आरोप है कि कोच रामकेश ने रविंद्र को ही फंसाने की धमकी दी. सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो भी वायरल हो रही है.

ADC के आदेश पर भरा पानी -जिला खेल अधिकारी

महावीर स्टेडियम में बाहर के कुछ लड़के प्रैक्टिस करने के लिए आते हैं. इन बाहरी लड़कों के लिए सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक प्रैक्टिस करने का समय निर्धारित किया गया है. लेकिन यह बाहरी युवक स्टेडियम के खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के दौरान भी आ जाते हैं. इसकी वजह से स्टेडियम के खिलाड़ियों को परेशानी उठानी पड़ती है. ADC के आदेश पर ही एथलेटिक्स मैदान में पानी भरा गया है. 2 दिन पहले ही हिसार की कुछ एकेडमी के संचालकों के कहने पर कुछ लड़कों ने स्टेडियम के पानी का पाइप काट दिया था और चोरी कर ले गए थे. पुलिस को भी इसकी शिकायत दी गई है. युवक के साथ अभद्रता वाली बात बिल्कुल गलत है. – कृष्ण कुमार, जिला खेल अधिकारी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!