World Cup 2023: साल 2019 से नंबर चार पर बैटिंग के लिए विकल्प तलाश रही टीम इंडिया, यह खिलाड़ी कर सकता है बल्लेबाजी

स्पोर्ट्स डेस्क | इस साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का आयोजन होना है. इसके लिए भारतीय टीम की तरफ से काफी जोरों शोरों से तैयारियां भी की जा रही है. वहीं, भारत के लिए वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर कौन सा बल्लेबाज बल्लेबाजी करेगा यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है. बता दें कि यह सवाल आज का नहीं है बल्कि साल 2019 से ही टीम इंडिया इस सवाल का जवाब तलाशने मे लगी हुई है. पिछली बार अंबाती रायडू यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे.अब देखना होगा कि नंबर चार पर बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी किस बल्लेबाज को दी जाती है.

World Cup Cricket Match

श्रेयस अय्यर की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता

साल 2023 वर्ल्डकप के लिए श्रेयस अय्यर को इस पोजीशन के लिए तैयार किया गया था. मगर वह चोटिल हो गए, जिस वजह से टीम इंडिया की चिंता बनी हुई है कि इस पोजीशन पर कौन सा बल्लेबाज बैटिंग करेगा. देखना होगा कि क्या वह वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह से फिट हो पाते हैं या नहीं. जब यही सवाल भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नंबर 4 की पोजीशन के लिए चाहे सूर्यकुमार यादव हो या संजू सैमसन दोनों के लिए टेस्ट हुए हैं. वहीं, T20 क्रिकेट में तिलक वर्मा भी शानदार फार्म में नजर आ रहे है और उन्होंने काफी क्रिकेटर्स को इंप्रेस भी किया है.

इस अनुभवी बल्लेबाज को नंबर चार पर बैटिंग करते हुए देखना चाहते हैं शिखर धवन

वहीं, शिखर धवन को लगता है कि नंबर चार की बल्लेबाजी काफी अहम होती है. इसके लिए अनुभवी खिलाड़ी का होना बेहद जरूरी है. इसीलिए वह सूर्यकुमार यादव को ही इस नंबर पर बैटिंग करने के लिए बढ़िया विकल्प मानते हैं. पीटीआई से बात करते हुए शिखर धवन ने कहा कि मैं सूर्या के साथ नंबर 4 के लिए जाऊंगा क्योंकि वह एक अनुभवी खिलाड़ी है और वह पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट भी लगातार खेल रहे हैं. शिखर धवन ने बातचीत के दौरान कहा कि वर्ल्ड कप 2023 में शुभमन गिल और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों पर भी नजर रहने वाली है. धवन ने कहा कि वास्तव में वह देखना चाहते हैं कि शुभमन गिल इस वनडे वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन करते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!