आज ओलंपिक में हरियाणा के 4 पहलवान दिखाएंगे दम, यहां देखें खिलाड़ियों के मैच का समय

नई दिल्ली ।  हरियाणा के खिलाड़ियों ने बीते दिन यानी बुधवार को जापान की राजधानी टोक्यो में शानदार प्रदर्शन किया. एक ही दिन में राज्य के तीन खिलाड़ियों ने देश के लिए पदक की उम्मीद जगा दी और पहलवान रवि कुमार दहिया ने तो सिल्वर मेडल पक्का भी कर लिया. आज का दिन खास तौर पर हरियाणा के कुश्ती पहलवानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है. इस खास दिन का शेड्यूल कुछ इस प्रकार रहेगा…

tokyo olympics

आज टोक्यो ओलंपिक का 14वां दिन है. यह दिन भारत के लिए ओलंपिक में अब तक का सबसे खास दिन रहेगा क्योंकि आज एक गोल्ड समेत कई मेडल दांव पर लगे हुए हैं. आज सोनीपत के रवि दहिया इतिहास रचने के लिए मैदान में उतरेंगे और कुश्ती के खेल में भारत को ओलंपिक के इतिहास में पहला गोल्ड मेडल जिताने के लिए लड़ेंगे. वहीं झज्जर के पहलवान दीपक पुनिया भी देश को कांस्य पदक जिताने के लिए मुकाबला खेलेंगे.

इसके अलावा कुश्ती महिला वर्ग में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद विनेश फोगाट भी आज अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत करेगी. विनेश फोगाट से पूरे भारत को पदक की बड़ी उम्मीद है और आज उनके पास पदक जीतने का मौका भी है. वहीं महिला वर्ग में स्टार खिलाड़ी अंशु मलिक भी कांस्य पदक जीतने के लिए मैदान में उतरेगी.

कुश्ती: हरियाणा के पहलवानों का शेड्यूल

  • सुबह 07:30 बजे- महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा रेपेचेज, अंशु मलिक बनाम वेलेरिया कोब्लोवा
  • सुबह 08:00 बजे- महिलाओं की फ्रीस्टाइल 53 किग्रा राउंड ऑफ-16, में विनेश फोगट बनाम सोफिया मैटसन
  • दोपहर 2:45 बजे- पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा स्वर्ण पदक मैच, रवि कुमार दहिया बनाम ज़ौर उगुवे
  • दोपहर 2:45 बजे- पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा कांस्य पदक मैच, दीपक पुनिया बनाम रेपेचेज के विजेता

बता दें कि आज सुबह भारत पुरुष हॉकी टीम का रजत पदक के लिए मुकाबला होगा. इस रजत पदक मुकाबले में हरियाणा के दो खिलाड़ी सुमित और सुरेंद्र कुमार खेलते नजर आएंगे. पुरुष हॉकी टीम के रजत पदक मुकाबले का शेड्यूल- हॉकी सुबह 07:00 बजे- भारत बनाम जर्मनी, पुरुषों का कांस्य पदक मैच. आज के दिन की खास बात यह है कि कुश्ती के मुकाबलों में हरियाणा के चार पहलवान देश के लिए पदक जीत सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा इन चारों में से कितने खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर पदक जीतने में कामयाब होते हैं उम्मीद यही है कि चारों पहलवान पदक विजेता बने.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!