Tourist Places: चंडीगढ़ में घूमने के लिए टॉप 5 दिलचस्प जगहें, घूमने के लिए दूर- दूर से आते हैं पर्यटक

चंडीगढ़, Tourist Places | यदि आप भी इन दिनों कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. दिल्ली के पास ही चंडीगढ़ एक बेहद खूबसूरत जगह है. स्वच्छ और हरे- भरे इस शहर में सुखना झील और रॉक गार्डन भी स्थित है. यहां पर्यटकों के लिए घूमने के लिए कई फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स भी है, जहां एक बार जाकर ही आपका दिल खुश हो जाएगा. चंडीगढ़ के पास एक ऐसा ही हिल स्टेशन कसौली स्थित है. यह हिल स्टेशन काफी वजह से पॉपुलर है और पर्यटकों की भी पहली पसंद बना हुआ है.

Chandigarh Tourist Place

पर्यटकों की पहली पसंद बना यह हिल स्टेशन

अगर आप कसौली घूमना चाहते हैं तो यहां गोथिक आर्किटेक्चर, क्राइस्ट चर्च, कसौली ब्रेवरी और सनसेट पॉइंट के साथ ट्रैकिंग और पैराग्लाइंन जैसी एक्टिविटी का भी आनंद ले सकते हैं. कसौली के पास कई ऐसी जगह भी है जो आपको काफी हैरान कर देगी. चंडीगढ़ और दिल्ली के लोगों को अक्सर वीकेंड में आना यहां काफी पसंद होता है क्योंकि यह जगह केवल 60 किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है अगर आप भी गाड़ी से चंडीगढ़ आते हैं तो आप महज 2 घंटों में ही यहां पहुंच जाते हैं.

गिलबर्ट ट्रेल: यह कसौली में घूमने की एक अच्छी जगह है. यहां ना केवल आपको पक्षियों के चहचहाने की आवाज बल्कि खूबसूरत वादियों का भी आप आनंद ले सकते हैं. यहां जाने के लिए मिट्टी का रास्ता करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा है. बर्ड लवर्स के लिए यह जगह किसी भी स्वर्ग से कम नहीं है, यहां से आप शहर के खूबसूरत दृश्यों का आनंद ले सकते हैं. यहां पर आपको काफी संभलकर चलने की आवश्यकता होती है क्योंकि इस जगह पर फिसलन काफी ज्यादा है.

सनराइज प्वाइंट: कसौली में सनराइज प्वाइंट को देखने के लिए भी दूर- दूर से पर्यटक यहां आते हैं. यहां आप काफी करीब से उगते हुए सूरज को देख सकते हैं, सनराइज प्वाइंट कसौली लोअर मॉल में स्थित है. जिसे हवा घर के नाम से भी जाना जाता है. उगते सूरज का सुंदर नजारा आपको सुबह 5:55 से सुबह 7:00 तक ही देखने को मिलता है. फोटोग्राफी के लिए भी यह जगह काफी बढ़िया है.

मॉल रोड: सूर्यअस्त के बाद, आप होटल जाने की गलती बिल्कुल भी ना करें. यहां पास ही में घूमने की एक अच्छी जगह स्थित है जिसका नाम मॉल रोड है. एक समय अंग्रेजों ने इसे अपने घूमने के लिए बनवाया था. आज इसे खरीदारी और खाने के शौकीनों के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन माना जाता है. क्राइस्ट चर्च और मंकी प्वाइंट के बीच यह पूरी सड़क बनी हुई है. यह कसौली का मेन बाजार है जो सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक लगता है.

मंकी पॉइंट: मंकी प्वाइंट कसौली के घूमने के लिए अच्छा पर्यटन स्थल स्थित है. इस जगह का नाम एक पुरानी कहानी के कारण मंकी प्वाइंट पड़ा है. प्राचीन कथा के अनुसार, भगवान हनुमान ने रामायण में लक्ष्मण के लिए औषधीय जड़ी बूटियों की तलाश करते हुए इस जगह पर एक कदम रखा थ,. जहां से आप बर्फ से ढके हिमालय और सतलुज नदी को देख सकते हैं. सुबह जल्दी या देर शाम को घूमने का यह सबसे अच्छा स्थान माना जाता है.

गोरखा किला: कसौली के परवाणु के सुबाथू में गोरखा किला स्थित है. इसमें 180 साल पुरानी तोपे रखी हुई है, इनका उपयोग गोरखा युद्ध के दौरान किया गया था. प्रकृति प्रेमियों और इतिहास प्रेमियों के लिए यह जगह काफी बढ़िया है. वर्तमान में जिस शहर में यह किला स्थित है अब वह सेना की गोरखा रेजीमेंट के लिए एक पॉपुलर ट्रेनिंग सेंटर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!