हरियाणा में कोहरे से 19 ट्रेनें लेट, येलो अलर्ट जारी; आगे भी मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना

चंडीगढ़ | हरियाणा में 2 दिनों से जबरदस्त ठंड पड़ रही है. अत्यधिक कोहरे के कारण दृश्यता पांच मीटर से भी कम हो गयी है. ग्रामीण इलाकों के मैदानी इलाकों में सुबह दृश्यता 3 मीटर तक पहुंच गई. मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह जारी की है. विभाग ने कहा कि घने कोहरे में वाहन चालकों को उस गति से गाड़ी चलानी चाहिए जिसे नियंत्रित किया जा सके.

Indian Railway

येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए अंबाला में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. कुरूक्षेत्र, कैथल और करनाल में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, कोहरे के कारण 19 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. बस भी अपने निर्धारित समय पर नहीं पहुंच रही है. उधर, घने कोहरे से गेहूं की फसल को फायदा है. ठंड बढ़ने से गेहूं का अंकुरण होगा.

ग्रामीण क्षेत्र में सड़क पर स्ट्रीट लाइट नहीं

शहर से ग्रामीण इलाकों की ओर जाने वाली सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें नहीं हैं. घने कोहरे के कारण रात में दृश्यता शून्य तक पहुंच जाती है. ऐसे में सड़क पर स्ट्रीट लाइट न होने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नगर निगम क्षेत्र में तो कुछ जगहों पर लाइटें लगी हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों में शहर से निकलने वाली सड़क पर एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं है. इतना ही नहीं, सड़क पर बनी सफेद पट्टी भी धुंधली हो गई है.

आगे भी मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना

  • 27 दिसंबर को सुबह बेहद घना कोहरा रहने की संभावना. दिन का अधिकतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
  • 28 दिसंबर को सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. दिन का अधिकतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
  • 29 दिसंबर को सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. दिन का अधिकतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
  • 30 दिसंबर को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. दिन का अधिकतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

घने कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों पर असर

  • 22446 अमृतसर- कानपुर 3 घंटे
  • 12238 जम्मूतवी- वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस 45 मिनट
  • 18238 अमृतसर- बिलासपुर 1.45 घंटे
  • 12716 अमृतसर- नंदे सचखंड एक्सप्रेस 8.40 घंटे
  • 12498 अमृतसर- नई दिल्ली शान- ए- पंजाब एक्सप्रेस 30 मिनट
  • 14816 ऋषिकेश- श्रीगंगानगर 20 मिनट
  • 14507 दिल्ली- फाजिल्का एक्सप्रेस 50 मिनट
  • 14681 नई दिल्ली- जनलधर इंटरसिटी 30 मिनट
  • 12715 नांदेड़- अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस 4 घंटे
  • 15211 दरभंगा- अमृतसर 45 मिनट
  • 14645 जैसलमेर- जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस 20 मिनट
  • 14034 कटरा- दिल्ली 20 मिनट
  • 04502 ऊना हिमाचल- सहारनपुर 40 मिनट
  • 04504 लुधियाना- अंबाला 20 मिनट
  • ट्रेन संख्या 14735 श्रीगंगानगर- अंबाला 20 मिनट
  • 12203 सहरसा- अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस 2 घंटे
  • 12903 मुंबई- अमृतसर गोल्डन टेम्पल मेल 1 घंटा
  • 12311 हावड़ा- कालका मेल 20 मिनट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!