Weather Update: मानसून की विदाई का समय लगा नजदीक, ठंड को लेकर पढ़ें IMD की ताजा भविष्यवाणी

नई दिल्ली, Weather Update | उत्तर भारत से मानसून के विदाई का समय नजदीक आ चुका है. भले ही दिल्ली- एनसीआर में लोग इस वक्त उमस भरी गर्मी से जूझ रहे हों लेकिन जल्द ही उनको राहत मिलने वाली है. अधिकतम दो सप्ताह में लोगों को सुबह और शाम ठंड का अहसास होना शुरू हो जाएगा. IMD ने अक्टूबर की शुरुआत में तापमान सामान्य जबकि महीने के बीच में तापमान के सामान्य से नीचे रहने का पूर्वानुमान जताया गया है.

Sardi Cold Weather 4

30 सितंबर को पूरी तरह विदा हो जाएगा मानसून

मौसम विभाग का कहना है कि 21 तारीख से पश्चिमी राजस्थान, दक्षिण हरियाणा और पंजाब से मानसून के विदा लेने का समय शुरू हो जाएगा. दिल्ली- एनसीआर से इसकी विदाई 28 सितंबर से शुरू हो जाएगी. फिर 30 सितंबर तक यह पूरे उत्तर भारत से विदा हो जाएगा. अभी हवा की दिशा उत्तर- पूर्वी चल रही है जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ रहा है.

हवा की दिशा बदलने के साथ ही शुरू होगा बदलाव

मानसून की विदाई के साथ ही हवा की दिशा बदलकर उत्तर- पश्चिमी हो जाएगी और जम्मू- कश्मीर के पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाएं दिल्ली- एनसीआर के लोगों को ठंड का अहसास करवाना शुरू कर देगी. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि हवा की दिशा बदलने के साथ ही सुबह- शाम के मौसम में बदलाव साफ नजर आने लगेगा. वही अभी जो तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है, वह सामान्य से नीचे आ जाएगा और लोगों को गर्मी की जगह सर्दी का अहसास होने लगेगा.

अक्टूबर के पहले सप्ताह में बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि मानसून की विदाई के साथ ही हवा की दिशा में बदलाव देखने को मिलेगा. हवा की दिशा में बदलाव के साथ ही मौसम परिवर्तनशील होना शुरू हो जाएगा. अक्टूबर माह की शुरुआत में सुबह- शाम के तापमान में बदलाव साफ नजर आएगा जबकि महीने के बीच में तापमान में गिरावट दर्ज होनी शुरू हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!