दिल्ली-एनसीआर में मौसम लेगा करवट, हो सकती है हल्की बूंदाबांदी

नई दिल्ली । देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह धूप खिली और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग द्वारा मौसम के बारे में पूर्वानुमान जारी किया गया. जिसके अनुसार आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने व हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई.

barish

आज राजधानी में करवट लेगा मौसम 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है .  वही IMD ने बताया कि सुबह 8:30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 83% दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जानकारी दी कि दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार आया. वहीं मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया कि अगले 24 घंटों में बादल छा सकते हैं. वहीं अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. दिल्ली एनसीआर में आज मौसम करवट लेगा.

दिनभर आंशिक रूप से बादल छाने के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके अगले दिन मौसम खुलेगा,  वह 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही हवा में नमी की मात्रा 35 से 95 फीसदी रही.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!