सीएम खट्टर का ट्वीट: यूक्रेन में फंसे हरियाणा के 1701 लोगों में से 683 वापस आए, अभी भी सैकड़ों छात्र हैं फंसे

चंडीगढ़ । कुछ दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि यूक्रेन में फंसे हरियाणा के सभी छात्रों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा. इसके लिए भारतीय विदेश मंत्रालय और हरियाणा सरकार पूरी कोशिश कर रही है. सीएम खट्टर ने जानकारी दी थी कि हरियाणा सरकार अब तक 700 छात्रों से मेल आईडी, व्हाट्सएप और अन्य संचार माध्यमों से संपर्क कर चुकी है. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को करनाल में अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान पत्रकारों से खास बातचीत में यह बात कही थी.

haryana cm

आज ताजा जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर कहा है कि यूक्रेन में फंसे हरियाणा के 1701 लोगों में से 683 वापस हरियाणा लौट चुके हैं. साथ ही 500 के करीब बॉर्डर पर हैं और कुछ रास्ते के बीच में हैं. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आगे बताया कि 150 के करीब लोग अभी भी यूक्रेन में है जिन्हें जल्द ही लाने की कोशिश जारी है.

बता दें कि इससे पहले कंट्रोल रूम दिल्ली में था. लेकिन अब नियंत्रण कक्ष मुंबई में भी स्थापित किया गया है, क्योंकि हरियाणा के कई निवासी मुंबई हवाई अड्डे पर उतर रहे हैं जिससे उन्हें कई असुविधाओं का सामना करना पड़ा है.लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मुंबई में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है.

सीएम खट्टर ने हरियाणा के जिस जिले के छात्र यूक्रेन में फंसे हैं,उन्हें सभी जिलों के उपायुक्तों को उनकी हर संभव मदद करने और निगरानी रखने का आदेश दिया है. यानी कि यूक्रेन में फंसे हरियाणा के छात्र और परिवार के साथ अब जिले का डीसी भी खड़ा है, डीसी हर संभव उसके परिवार की मदद कर रहा है और किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. ताकि पीड़ित परिजनों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए हरियाणा सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव मदद कर रही है.

युद्ध की कैसी है स्थिती

रूस और यूक्रेन का युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां रूस ने अंदाजा लगाया हुआ था कि जल्दी यूक्रेन घुटने टेक देगा, वही यूक्रेन भी डटकर उसका मुकाबला कर रहा है. यूक्रेन ने रूस की रातों की नींद उड़ा दी है क्योंकि रूस को लगता था कि यूक्रेन जैसा छोटा सा देश रूस का कुछ नहीं कर पाएगा. मगर जिस तरह यूक्रेन ने और वहां के नागरिकों ने रूस के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं वह हर किसी को चोंका रहा है. संभवत अभी भी इस युद्ध में काफी कुछ बचा है, क्योंकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह युद्ध तीसरे वर्ल्ड वार को जन्म दे सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!