अब सड़कों पर आवारा पशुओं से मिलेगी मुक्ति, सरकार ने बनाई यह योजना

चंडीगढ़ । हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सड़कों पर घूम रहें बेसहारा पशुओं को लेकर अहम जानकारी दी है. बेसहारा पशुओं के संबंध में लाए गए प्रस्ताव के बारे में अपना वक्तव्य देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेसहारा गोवंश को सड़कों पर नही छोड़ा जाएगा और हमारी सरकार का लक्ष्य है कि जितनी भी गाय बेसहारा है, उनके लिए गौशाला बनाई जाएं. इस बारे में हमारी सरकार गंभीर है और इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं.

Besahara Pashu

कृषि मंत्री ने कहा कि बेसहारा पशुओं की वजह से किसानों को तमाम तरह की मुश्किलें झेलनी पड़ती है और साथ ही इनकी वजह से हर रोज सड़क दुघर्टना भी हों रही है. इस समस्या के समाधान हेतु गंभीरता से विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं के संबंध में प्रदेश सरकार ने कानून भी बनाया हैं लेकिन लोग गायों को घर पर रखने की बजाय सड़कों पर छोड़ रहे हैं. आमजन के सहयोग से ही इस समस्या से और जल्द निपटा जा सकता है.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि गोवंश व अन्य बेसहारा पशुओं के लिए हमारी सरकार ने बहुत से कदम उठाए हैं. हमारी सरकार ने गौ सेवा आयोग का गठन किया और 4.5 लाख गौवंश को गौशालाओं में भेजा गया. इसके अलावा सरकार ने एक ऐसी नीति बनाई है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति या संस्था 1000 रुपए प्रति एकड़ प्रति वर्ष के तहत जमीन लेकर गौशाला संचालित कर सकता हैं.

प्रदेश में 600 गौशाला

कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 600 गौशाला हैं और इनमें 4.5 लाख गौवंश को रखा गया है. उन्होंने बताया कि साल 2014 से 2022 के दौरान गौशालाओं का बजट दोगुना किया गया है. पंचकूला में स्थापित गौशाला में गोबर से खाद बनाने के काम के साथ-साथ नेचुरल पेंट बनाने का भी काम किया जा रहा है. सूबे के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि बेसहारा पशुओं के रखरखाव के लिए सरकार तो प्रयास कर रही है लेकिन चारा इत्यादि देने के लिए लोगों को भी आगे आना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!