Haryana Weather News: हरियाणा में फिर से बढ़ेगी ठिठुरन, पढ़ें मौसम विभाग की लेटेस्ट अपडेट

चंड़ीगढ़, Haryana Weather News | हरियाणा में कड़ाके की ठंड जारी है. कई इलाकों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. यह हाल हरियाणा से सटे राज्यों का भी है. वर्तमान में करनाल में 6.2 नारनौल में 6.4, अंबाला में 8 और रोहतक में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले पूरे सप्ताह में सूर्य देवता के पूर्ण रूप से दर्शन नहीं हुए थे. इस सप्ताह में लोगों को काफी राहत मिली है. लगातार चल रही शीत लहरों की वजह से बिल्कुल भी उम्मीद ना के बराबर हो गई थी कि अब सूर्य देवता के दर्शन होंगे.

COLD SARDI

मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा राज्य में अगले 2 से 4 दिनों तक ठंड कुछ कम हो सकती है लेकिन नए साल के आरंभ से रातें और सर्द होने और शीतलहर चलने के आसार हैं. पश्चिमि विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 30 दिसंबर तक आंशिक बादलवाई रहने की संभावना है जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होगी.

साथ ही, रात्रि तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं. मगर 31 दिसंबर से मौसम आमतौर पर खुश्क रहने तथा उत्तरी व उत्तरपश्चिमी शीत हवाए चलने से रात्रि तापमान में फिर से गिरावट आने की उम्मीद है. दूसरी तरफ दिन का तापमान भी सामान्य के आसपास रहने की उम्मीद है.

दिल्ली के मौसम का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर में शीतलहर और शीतलहर का प्रकोप जारी है. हालांकि, इन इलाकों में कोहरे में मामूली कमी आई है. दिल्ली में आज सुबह न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बता दें सफदरजंग में बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली से सटे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह घना कोहरा देखा गया.

दो दिन पहले दिल्ली का तापमान धर्मशाला, देहरादून और नैनीताल से भी कम गिरा था. जहां धर्मशाला का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस नैनीताल में 7.2 डिग्री सेल्सियस और देहरादून में 7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के मुताबिक, 2 जनवरी तक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 31 दिसंबर से शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप फिर बढ़ेगा. ऐसे में लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है.

दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही

कोहरे ने रेल यातायात को प्रभावित किया है. इस वजह से दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. उत्तर रेलवे के मुताबिक, दिल्ली आने वाली करीब 14 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. दिल्ली आने वाली ट्रेनें 1 से 3 घंटे की देरी से चल रही हैं. रेलवे ने इन 14 ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!