अगले 3 घंटे में हरियाणा में बरसेंगे बादल, इन जिलों में होगी जबरदस्त बारिश

हिसार | हरियाणा में मानसून की पहली बारिश की बाद बीते कुछ दिनों से मौसम सामान्य बना हुआ था. मौसम विभाग की तमाम रिपोर्ट में शनिवार शाम से हरियाणा में फिर मौसम के बदलने की जानकारी दी गई थी. मौसम विज्ञान विभाग हिसार द्वारा 9 बजकर 40 पर अगले कुछ घंटों के लिए अल्प आयु मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है.

weather barish 1

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले 3 घंटों में राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी, कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना बनी हुई है. कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अपनी पूर्वानुमान रिपोर्ट में कुछ जिलों के नाम भी दिए गए हैं. जिसमें भिवानी, चरखीदादरी, फरीदाबाद, पलवल व इनके आसपास के इलाके शामिल हैं.

मौसम विज्ञान विभाग हिसार में अपनी मौसम रिपोर्ट में जानकारी देते हुए कहा कि टर्फ उत्तर की तरफ आने, बंगाल की तरफ से नमी वाली पुरवाई हवाएँ, अरब सागर पर बने एक कम दबाब का क्षेत्र से दक्षिण पाश्चिमी मॉनसूनी हवाएँ हरियाणा राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में फिर से सक्रिय होने की संभावना है. यानी ताजा रिपोर्ट से इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि अब हरियाणा में आज शनिवार रात से ही मानसून की सक्रियता बढ़ने लगी है और आने वाले दिनों में राज्य के भीतर जबरदस्त मानसूनी बारिश की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!