हरियाणा में IMD का पूर्वानुमान, जीटी बेल्ट के इन 12 जिलों में झमाझम बारिश के आसार

चंडीगढ़ | हरियाणा में गर्मी का पारा लगातार चढ़ रहा है. दिन का तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस और बढ़ गया है जो सामान्य से 3.8 डिग्री तक ज्यादा है. अधिकांश जिलों में तापमान सामान्य से अधिक ही दर्ज हो रहा है. वहीं, बढ़ती गर्मी के साथ ही बिजली की मांग भी लगातार बढ़ रही है. एक सप्ताह पहले प्रदेश में बिजली की मांग रोजाना साढ़े 12 करोड़ यूनिट थी जो अब बढ़कर 14 करोड़ यूनिट पर पहुंच गई है.

barish 3

IMD का पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने हरियाणा में अगले चार दिन बारिश का अनुमान जताया है. खासकर जीटी बेल्ट के 12 जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है. 18 और 19 मार्च को पंचकूला, अम्बाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद,पलवल और मेवात में अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं.

हालांकि, प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. वहीं, 30 से 40 km प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि बरसात के बाद तेज हवा चलती है तो गेहूं की फसल को नुक़सान पहुंच सकता है. जिससे गर्मी से भी राहत मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!