आज भी हरियाणा में बारिश और आंधी-तूफान की आशंका, जानिए! अगले एक हफ्ते तक कैसे रहेगा हरियाणा का मौसम.

हिसार । जून महीने के शुरुआत से ही हरियाणा में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है. राज्य में बीते कल यानि शुक्रवार को कई जिलों में आंधी तूफान, ओलावृष्टि के साथ बारिश भी हुई. राज्य में मौसम लगातार परिवर्तनशील बना हुआ है जिसका असर तापमान में भी देखने को मिल रहा है. बीते कुछ दिनों के आंकड़े देखें तो तापमान में अधिकतम और न्यूनतम गिरावट देखने को मिली है.

BARISH HARYANA

इस बीच चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा अगले कुछ दिनों का मौसम अपडेट दिया गया है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक कारण पंजाब के ऊपर एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ है. इस साइक्लोनिक सरकुलेशन और बीते दिनों से वातावरण में नमी की अधिकता के कारण उत्तर-पश्चिमी और दक्षिणी हरियाणा में आज यानी 5 जून और आगे के कुछ दिनों तक धूलभरी आंधियों के साथ कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. कल 6 जून को पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में मौसम लगातार परिवर्तनशील रहेगा. राज्य के कई इलाकों में गरज चमक, आंधियों के साथ छिटपुट बूंदाबांदी और बारिश के भी आसार है. कृषि मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य में 7 जून से राज्य में मौसम शुष्क और गर्म होने की संभावना है.

हरियाणा राज्य में जून के शुरुआती दिनों में मौसम ने करवट बदली. मई महीने के अंतिम दिनों तक राज्य का मौसम शुष्क और गर्म बना हुआ था. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने 30 मई को जून के पहले सप्ताह में मौसम के परिवर्तनशील रहने का पूर्वानुमान लगाया था और राज्य में मौसम की स्थिति पूर्वानुमान के मुताबिक ही देखने को मिलीं. जून के महीने में हरियाणा राज्य में इस तरह का मौसम अमूमन देखने को नहीं मिलता है. ऐसा पहली बार राज्य में देखने को मिल रहा है कि जून के शुरुआती दिनों में मौसम में नमी बनी हुई है. बीते वर्षो के मौसम आंकड़ों को देखे तो जून के महीने में राज्य का मौसम अमूमन शुष्क और गर्म रहता था.

बीते शुक्रवार की बात करें तो राज्य में झज्जर, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, रोहतक और अन्य कई कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश भी हुई. राज्य के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही बादल छाए रहे और पूरे दिन बारिश होने के आसार नजर आए. मौसम वैज्ञानिकों का भी कहना है कि राज्य में अगले 48 घंटों में कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश भी समय-समय पर हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!