हरियाणा में अभी झेलना पड़ सकता है ठंड का डबल अटैक, मौसम विभाग ने दी ये ताजा जानकारी

चंडीगढ़ | हरियाणा समेत कई राज्यों में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है. लोगों को कोल्ड डे और कोल्ड वेव का डबल अटैक झेलना पड़ा है. इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में उत्तर- पश्चिम भारत और मध्य भारत के राज्यों में ठंड और बढ़ सकती है, जहां न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.

COLD SARDI

शीतलहर की संभावना

मौसम विभाग ने आगे बताया है कि इसके अलावा 2 दिनों तक घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. उसके बाद, कोहरे में कुछ कमी आएगी. कोल्ड डे को लेकर अनुमान लगाया गया है कि 2 दिनों तक कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि, उसके बाद कुछ राहत मिलने की संभावना है. 22 जनवरी को शीतलहर चलने की संभावना है.

जेट स्ट्रीम हवाएं रहेंगी जारी

इन दिनों हरियाणा में न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. जेट स्ट्रीम हवाएं 3 से 4 दिनों तक जारी रहने की संभावना है. जेट स्ट्रीम हवाओं के कारण उत्तर भारत में अत्यधिक ठंड पड़ती है. मौसम विभाग ने कहा है कि 22 जनवरी की सुबह तक हरियाणा में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. 24 जनवरी तक शीतलहर जारी रहने वाली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!