भारतीय बाजारों में छाई Toyota की यह शानदार SUV, कीमत और वेटिंग पीरियड कर देगा हैरान

ऑटोमोबाइल डेस्क | अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि मौजूदा समय में Toyota SUV की डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ रही है. इसी वजह से इन कारों का वेटिंग पीरियड भी अब लंबा होता जा रहा है. कंपनी के कुछ मॉडल तो ऐसे भी है, जिन्हें बुक करने के बाद भी लोगों को उनकी डिलीवरी के लिए लंबे समय का इंतजार करना पड़ रहा है.

Toyota Electric Suv

इसके विपरीत, कुछ ऐसी SUV भी इस लिस्ट में शामिल है जिनका वेटिंग पीरियड काफी कम है. अर्बन क्रूजर हायराइडर एक बेहतरीन हाइब्रिड SUV है, इसका वेटिंग पीरियड अब 60 सप्ताह से कम हो गया है.

तेजी से भारतीय बाजारों मे बढ़ रही इस SUV की डिमांड

भारतीय बाजारों में इस एसयूवी को 11.15 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था. मोटे तौर पर आपको इस SUV के 4 वेरिएंट मार्केट में नजर आ जाएंगे. आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है. टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर अगस्त 2022 में बिक्री के लिए देश में उपलब्ध हुई थी. बता दें कि इस एसयूवी का अभी भी वेटिंग पीरियड काफी लंबा है यानी आपको बुक करने के बाद भी अच्छा खासा इंतजार करना पड़ेगा. पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में इसके सीएनजी वेरिएंट की मार्केट में डिमांड काफी ज्यादा है.

कितना है वेटिंग पीरियड

ग्राहकों में टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर के सीएनजी वेरिएंट की डिमांड काफी है, जिसकी वजह से इसका मैक्सिमम वेटिंग पीरियड 60 सप्ताह तक है. हाइब्रिड और नियो ड्राइव मॉडल का वेटिंग पीरियड 20 सप्ताह और 36 सप्ताह तक का हो गया है. बता दें कि यह वेटिंग पीरियड लोकेशन/ डीलरशिप/ वेरिएंट/ कलर ऑप्शन के हिसाब से अलग- अलग भी हो सकता है.

टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर को मौजूदा समय में चार E S G और V वेरिएंट में पेश किया जा रहा है. यह एसयूवी 3 अलग- अलग पावर ट्रेन नियो ड्राइव, स्ट्रांग हाइब्रिड और सीएनजी के साथ उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत 11.14 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 20.19 लाख रुपए तक जाती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!