Haryana Weather: हरियाणा में इस दिन है बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हिसार । इस बार कई बार कई पश्चिमी विक्षोभ ने हरियाणा के मौसम को प्रभावित किया. इन पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव की वजह से मौसम में हमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला, अब ऐसे क्यास लगाए जा रहे थे कि पश्चिमी विक्षोभों का असर हमें देखने को नहीं मिलेगा.मगर ऐसा नहीं है.

barish

मौसम विभाग द्वारा आशंका जताई गई है कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा की तरफ बढ़ रहा है. मौसम विभाग द्वारा पिछले दिनों ही संभावना जता दी गई थी. जिस वजह से हरियाणा में मौसम विभाग द्वारा बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ फिर से अपना कहर बरसाने के लिए तैयार हो गया है. हरियाणा के साथी राज्यों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली है. वहीं पश्चिमी विश्वोभ अब हरियाणा में भी अपना प्रभाव दिखाने को तैयार है.

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 21 फरवरी की देर रात से और 23 फरवरी के बीच पश्चिम व दक्षिणी क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई होने की संभावना है. जिस वजह से हवाएं भी चलेंगी. इसके साथ ही उत्तर हरियाणा में कुछ स्थानों पर बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है.

साथ ही दिन के तापमान में भी हल्की गिरावट होगी और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है. मौसम विभाग ने 24 फरवरी तक मौसम का अपना अनुमान बताया है. मौसम विभाग द्वारा कहा गया है कि 24 फरवरी तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा, यानी कि मौसम में कभी भी बदलाव देखने को मिल सकता है. यह भी हो सकता है कि गरज चमक के साथ बारिश भी देखने को मिले. 24 फरवरी तक का मौसम के बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं है कब मौसम में बदलाव आ जाए, यह हमें आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!