SBI बैंक घर बैठे दें रहा हैं 20,000 रुपए कैश की सुविधा, ऐसे उठाएं लाभ

नई दिल्ली । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आपका भी इस बैंक में अकाउंट है तो बता दें कि बैंक की ओर से अपने यूजर्स को कई खास सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. इसी कड़ी में हम आपको बैंक की एक ऐसी सुविधा के बारे में जानकारी देंगे, जिसमें आपको पूरे 20,000 रुपए कैश के रुप में घर बैठे मिलेंगे.

State Bank of India

20,000 तक मंगवा सकते हैं कैश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोविड-19 महामारी के दौरान बैंकों ने अपने ग्राहकों की सुविधा का ख्याल रखते हुए कई खास सेवाएं शुरू की थी, जिससे वह घर बैठे ही अपने बैंक से संबंधित कामों को निपटा सकें. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने भी ग्राहकों के लिए डोर स्टेप बैंकिंग सेवा की शुरुआत की थी, जिसमें आपको घर बैठे 20,000 रुपए कैश की सुविधा मिल रही थी.

मिनिमम मंगवा सकते हैं 1000 रुपए

एसबीआई डोर स्टेप बैंकिंग सेवा के तहत आप मिनिमम 1000 रुपए और Maximum 20,000 रुपए कैश घर बैठे मंगवा सकते हैं. Cash Withdrawal सुविधा के लिए आपके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं है तो आपका Transaction कैंसिल हो जाएगा.

चेक कर सकते हैं अधिकारिक वेबसाइट

SBI Door Step बैंकिंग सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आप बैंक की अधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/dsb पर भी विजीट कर सकते हैं. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1800111103 पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच फोन करके जानकारी हासिल कर सकते हैं.

पहले होम ब्रांच में खुलवाना होगा अकाउंट

ग्राहक को इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले होम ब्रांच में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद ही आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा पैसा निकालने के लिए चेक और Withdrawal Form के साथ ही पासबुक की भी जरूरत होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!