हरियाणा में अभी गर्मी से नहीं मिलेगी निजात, तापमान में बढ़ोतरी के आसार

हिसार | पिछले कुछ दिनों से हरियाणा का मौसम लगातार गर्म रहा है. जिस वजह से लोगों को फिर से गर्मी का खौफ सताने लगा है. हरियाणा में दोबारा से चिलचिलाती धूप और लू ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. यह पूर्वानुमान मौसम विभाग ने 5 जून 2022 को जारी किया है और 10 जून तक का मौसम पूर्वानुमान बताया है. आइए जानते हैं आने वाले 10 जून तक हरियाणा का मौसम कैसा रहेगा.

Garmi 2

मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा राज्य में 10 जून तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील मगर खुश्क व गर्म रहने की संभावना है. इस दौरान दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है. बीच-बीच में शाम के समय हल्के बादल व कहीं -कहीं धूल भरी गर्म हवाएं चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने एक राहत की खबर भी दी है बताया है कि राज्य में 10 जून रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के मौसम में बदलाव संभावित है.

यानी कि 10 जून की रात से पश्चिमी विश्वोभ का आंशिक प्रभाव फिर से दिखाई देगा. जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. हालांकि 10 जून तक किसी भी तरह से राहत मिलने की कोई भी उम्मीद नहीं है. साथ ही तापमान में बढ़ोतरी की बात मौसम विभाग ने कही है.

आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

वहीं आईएमडी के मुताबिक राजस्थान, दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा-दिल्ली, में 5 और 6 जून को लू का अलर्ट है. दक्षिण उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड और आंतरिक ओडिशा में 5 से 7 जून के दौरान लू चलने की संभावना है.0आईएमडी ने यह भी चेतावनी दी है कि अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. उसके बाद कोई खास बदलाव नहीं होगा.

हरियाणा में कब देगा मानसून दस्तक

हालांकि अभी मानसून आने में वक्त है मगर 25 जून के आसपास प्री मानसून दस्तक दे सकता है. साथ ही 30 जून तक मानसून के आने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!