हरियाणा के इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, लोगों को मिलेगी राहत; मौसम विभाग ने किया अलर्ट

चंडीगढ़ | 15 अगस्त यानी आज चंडीगढ़- पंचकूला में सुबह से ही मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज भारी बारिश की संभावना है. हरियाणा के कई इलाकों में बारिश होगी, जिससे मौसम में ठंडक महसूस हो सकती है. मौजूदा समय में गर्मी अधिक पड़ने की वजह से हरियाणा के लोग काफी परेशान हैं. ऐसे में मौसम विभाग का नया पूर्वानुमान लोगों के लिए राहत लेकर आया है.

barish

इन जिलों में गरज- चमक के साथ होगी बारिश

आज 15 अगस्त को उत्तरी हरियाणा के चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल के कुछ इलाकों में गरज- चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. दक्षिण और दक्षिण- पूर्व हरियाणा के महेंद्रगढ़- रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत में गरज- चमक के साथ बारिश होगी.

कार्यक्रम में आ सकती है बाधा

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी और दक्षिण- पश्चिम हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी में गरज और चमक के साथ बारिश होगी. सिरसा वह जिला है जहां पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम है. अगर बारिश होती है तो कार्यक्रम में भी बाधा आ सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!