हरियाणा समेत उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज, पढ़ें मौसम विभाग की लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग ने आज से अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने का अनुमान जताया है. विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के राज्यों में आज यानी 24 मई से 27 मई तक बारिश की संभावना है. वहीं, दिल्ली के मौसम का जिक्र करते हुए आईएमडी ने इस बात का जिक्र किया है.

weather 1

विभाग के मुताबिक, आज राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा सकता है. इसके साथ ही, आईएमडी ने राजधानी में गरज के साथ बारिश की भी संभावना जताई है.

हरियाणा में ऐसा रहेगा मौसम

आईएमडी ने हरियाणा में मौसम में बदलाव की भी संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन यानी 27 मई तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. साथ ही, तापमान में भी गिरावट आएगी.

उत्तर प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश के मौसम पर नजर डालें तो आज ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा सकता है. राजधानी लखनऊ समेत गाजियाबाद, नोएडा में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इसके अलावा, कई शहरों में तेज हवाएं भी चलती देखी जा सकती हैं.

जम्मू- कश्मीर, लद्दाख में बर्फबारी का अनुमान

इसके अलावा पश्चिम बंगाल, केरल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, जम्मू- कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!