Summer Destination: गर्मी की छुट्टियों में यहां बनाए घूमने का प्लान, मात्र 5 हजार रूपये आएगा खर्च

नई दिल्ली, Summer Destination | गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत हो गई है. ऐसे में अधिकतर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ कई जगहों पर घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं. कई बार ज्यादा खर्चा होने के कारण उन्हें अपना प्लान कैंसिल भी करना पड़ सकता है. आज हम आपको 5,000 रुपए के अंदर ऐसी जगह बताएंगे, जहां कम खर्चे के साथ आप बहुत अच्छी जगहों पर ट्रेवल का मजा ले पाएंगे. यदि आप चाहें तो इन जगहों पर सोलो ट्रिप पर भी जा सकते हैं और खूबसूरत नजारों का आनंद उठा सकते हैं.

Travel

गर्मी की छुट्टियों में यहां करें घूमने की प्लानिंग 

कसोल ट्रिप: कसोल अपने ट्रैकिंग ट्रेल्स के लिए काफी मशहूर है. साथ ही अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी कसोल को जाना जाता है. यहां आप अपने दोस्तों या फैमिली के साथ घूमने आ सकते हैं. इस जगह में आपको न सिर्फ पहाड़ी जगह देखने को मिलेगी बल्कि यहां पर आप खूबसूरत वादियों का भी मजा ले सकते हैं. इसके साथ ही, आप यहां पर काफी एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. कसोल दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है फिर भी आपको यहां पहुंचने के लिए कम से कम 800 रूपये खर्च करने पड़ते है .

ऋषिकेश ट्रिप: यहां की रिवर राफ्टिंग काफी फेमस है. जब भी रिवर राफ्टिंग की बात आती हैं, तो सबसे पहले हमारे दिमाग में ऋषिकेश आता है. ऋषिकेश की बात करें तो रिवर राफ्टिंग एक्टिविटी को बिल्कुल इग्नोर नहीं किया जा सकता. आप दिल्ली से निजी बसों से ऋषिकेश तक आसानी से पहुंच सकते हैं. यहां की टिकट 200 रूपये से शुरू होती है. सब कुछ मिलाकर ऋषिकेश टूर के लिए आपको 5000 रूपये से ज्यादा खर्च नहीं करने होंगे.

वाराणसी ट्रिप: कम बजट में आप इस मजेदार ट्रिप का आनंद ले सकते हैं, यह आपके काफी बजट में रहेगी. यहां पर आप सांस्कृतिक और पारंपरिक केंद्र को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. दिल्ली से वाराणसी के लिए ट्रेन से जाने के लिए आपको 350 रूपये देने होंगे. दिल्ली से वाराणसी तक का ट्रिप घूमने के लिए एकदम मस्त है.

हंपी ट्रिप: हंपी ने भी अपना इतिहास बेहद ही खूबसूरती के साथ संभाल कर रखा हुआ है. आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ यहां घूमने की प्लानिंग बना सकते हैं. वास्तव में हंपी काफी सस्ती जगह है, तुंगभद्रा नदी के दो किनारों पर स्थित हंपी में एक ऐसा आकर्षण केंद्र हैं जो आप को मंत्रमुग्ध कर देगा. साथ ही, आपकी यह यात्रा आपके बजट में ही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!