Haryana Mausam: हरियाणा में मानसून का तेवर पड़ा फीका, उमस भरी गर्मी से लोग परेशान

चंडीगढ़, Haryana Mausam | हरियाणा में मानसून ने तो दस्तक दे दी है मगर बादल खुलकर नहीं बरस रहे हैं. मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी के बावजूद जहां कल मौसम लगभग सूखा रहा तो वहीं आज भी केवल यमुनानगर में 2 जगहों पर 3 मिमी और सिरसा में 1 मिमी बारिश हुई. झज्जर में बारिश की संभावना तो बनी हुई है मगर बारिश नहीं हुई है. जीटी रोड बेल्ट को छोड़कर अधिकांश जिलों में सुबह से ही धूप खिली हुई है. रात को भी आसमान साफ ​​रहा. बारिश के मौसम में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है फिलहाल हवा की गति सामान्य है.

weather 1

यहां सुबह से हो रही हल्की बारिश

रात के दौरान यमुनानगर में 3 मिमी और सिरसा में 1 मिमी बारिश हुई है. कुछ अन्य इलाकों में भी कुछ देर के लिए अलग- अलग स्थानों पर हल्की बारिश हुई. फिलहाल, मौसम विभाग ने सुबह 7 बजे अंबाला, कालका, बराड़ा, जगाधरी, नारायणगढ़ और पंचकुला में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. नारायणगढ़ में हल्की बारिश हो रही है. यमुनानगर शहर में हल्की धूप निकली हुई है.

जींद में आज बारिश की संभावना

मौसम विभाग की ओर से 27 जून के लिए जारी पूर्वानुमान में आज जींद में 30 से 50 किमी की रफ्तार से धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. अंबाला, पंचकुला, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, झज्जर, महेंद्रगढ़, पलवल और फरीदाबाद में अच्छी बारिश की उम्मीद है. पूरे प्रदेश में केवल बादलों की गर्जना और आकाशीय बिजली ही रहेगी. इसके लिए मौसम विभाग समय- समय पर जानकारी देगा.

मौसम विभाग को उम्मीद है कि अगले 24 से 36 घंटों में मानसून पूरे हरियाणा में पहुंच जाएगा. जींद और फतेहाबाद जिले मानसून रेंज से बाहर हैं. राज्य के अधिकांश हिस्सों में दक्षिण- पश्चिम मानसून के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं. एक पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा राजस्थान से हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ होते हुए निम्न दबाव तक बनी हुई है.

अधिकांश जिलों में खिली है धूप

प्रदेश में सुबह 9 बजे तक के मौसम पर नजर डालें तो सोनीपत और जींद में बादल छाए हुए हैं. जींद में बरसात का माहौल है. आज यहां मानसून दस्तक दे सकता है. अंबाला में धूप तो है लेकिन आसमान में हल्के बादल भी नजर आ रहे हैं. पानीपत में धूप खिली हुई है. उमस भरी गर्मी का माहौल है. इसी तरह कैथल, नारनौल, महेंद्रगढ़, फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, भिवानी, झज्जर, पलवल, फरीदाबाद, चरखी दादरी में भी मौसम साफ है, यहां धूप खिली हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!