सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश संग 25 मई को हरियाणा में नौतपा, इसके बाद जमकर बरसेंगे बादल

कुरुक्षेत्र । हरियाणा में 25 मई को सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही नौतपा शुरू हो जाएगा. जिससे गर्मी अपने पूरे शबाब पर होगी और लोगों के पसीने छुड़ाएगी. हालांकि ग्रह नक्षत्रों की चाल के बावजूद भी आजकल गर्मी में सर्दी का एहसास हो रहा है लेकिन ज्योतिष शास्त्र की राय है कि नौतपा जितना अधिक तपेगा, बारिश उतनी ही अधिक होती है.
सूर्य के वृष राशि के 10 अंश से 23 अंश 40 कला में रहने पर नौतपा शुरू हो जाएगा.

budh garh e1597900156492

अबकी बार सूर्य 8 जून तक इसी अवस्था में रहेगा. गायत्री ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र कुरुक्षेत्र के संचालक डॉ रामराज कौशिक के मुताबिक सूर्य 25 मई की सुबह ठीक 8:16 पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा. सूर्य इस अवस्था में 3 जून तक रहेगा. सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के दौरान यदि नौ दिन के अंतराल पर बारिश न होती है तो उस साल फिर बारिश अधिक होती है. सूरज की गर्मी व रोहिणी के जल तत्व के कारण मानसून गर्भ में जाता है और नौतपा ही मानसून का गर्भकाल माना जाता है.

नौतपा में पहले दो दिन खूब तपेगी धरती

25 मई को सूर्य उदय के समय चन्द्रमा मंगल की राशि वृश्चिक में रहने के साथ ही सूर्य व राहू की युति होने पर दो दिन तापमान में खूब वृद्धि होगी. इस दौरान गर्मी अपने पूरे शबाब पर होगी. 27 व 28 मई को सूर्य उदय के समय चन्द्रमा धनु राशि में रहेगा. इस योग के प्रभाव से इन दिनों में आसमान में बादलवाही व कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.
31 मई को सुबह 3:58 से तीन जून 12:17 तक चन्द्रमा की राशि कुंभ में रहने से तापमान में वृद्धि होगी. इन दिनों लोगों को गर्मी फिर से बेहाल करेंगी. मानसून का गर्भकाल में नौतपा सूर्य जब चन्द्र के नक्षत्र रोहिणी में प्रवेश करता है तो सूर्य की तपिश कुछ ज्यादा ही महसूस होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!