Haryana Mausam Update: इन जगहों पर बारिश की संभावना, जानिए हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

चंडीगढ़, Haryana Mausam Update | हरियाणा में मौसम ने करवट बदली है और ठंडी हवाएं चलने से लोगों को फिर से ठिठुरन महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की संभावना जताई है. हरियाणा सहित कुछ राज्यों में 29 और 30 जनवरी को बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि कही तापमान में गिरावट और कही बढ़ोतरी का असर फसलों पर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही, कहीं- कहीं पाला गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है.

weather barish

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने शनिवार रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ के उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में सक्रिय होने का अनुमान जताया है. इससे हरियाणा में हवाओं का रुख बदलेगा. साथ ही, बारिश भी हो सकती है. इसके साथ ही, पड़ोसी राज्य पंजाब, दिल्ली और राजस्थान समेत कई अन्य जगहों पर दक्षिण- पश्चिम तेज हवाएं चलने का अंदेशा है.

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर- पश्चिम और दक्षिण- पश्चिम क्षेत्रों में तेज हवाएं चलेंगी और कहीं- कहीं बादलवाही देखने को मिलेगी. इसके साथ ही, कुछ जगहों पर गरज- चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी बनी हुई है. कुछ जगहों पर तापमान में बढ़ोतरी तो वहीं कुछ जगहों पर गिरावट दर्ज हो सकती है.

वहीं, हरियाणा के जिलों की बात करें तो यहां भी तापमान में उतार- चढाव देखा जा रहा है. महेन्द्रगढ़ में न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अधिकतम तापमान की बात करें तो फरीदाबाद में 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. दिन में सूर्य देवता तेज धूप के साथ चमक रहें हैं लेकिन साथ ही तेज हवाएं ठंड का अहसास करा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!