हरियाणा में फिर देखने को मिलेगा आफत की बारिश, कल से छा सकते हैं संकट के बादल

चंडीगढ़ | हरियाणा में एक बार फिर से आफत की बारिश देखने को मिल सकती है. उत्तर भारत व पूर्वी भारत में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ों पर एक और पश्चिम विक्षोभ पहुंच रहा है. 29 मार्च की शाम को पहाड़ों पर पश्चिम विक्षोभ पहुंच जाएगा. 29 मार्च से कई इलाकों में बूंदाबांदी जारी हो जाएगी जो कि 30 मार्च से और बढ़ जाएगी.

weather barish 1

कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

कई राज्यों में 29 मार्च से बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. हरियाणा समेत पंजाब, उत्तराखंड पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली व राजस्थान प्रभावित होगा. इन राज्यों में एक बार फिर से बारिश होने की संभावना जताई गई. ऐसे में किसानों के लिए भी चिंता बन चुकी है क्योंकि फसलों की कटाई होने वाली है.

इतने दिनों तक देखने को मिलेगी बारिश की गतिविधियां

30 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक बारिश की गतिविधि देखने को मिलेगी. ठंडी- ठंडी हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. एक या दो स्थानों पर ओले गिरने की संभावना फिर से जताई गई है. गरज- चमक के साथ बारिश हो सकती है. 30 मार्च से लेकर जो कि 1 अप्रैल तक रुक- रुक कर बारिश देखने को मिल सकती है. कुछ इलाकों में भारी बारिश तो कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी जारी रह सकती है.

किसान फिर हुए चिंतित

बता दें कि इससे पहले हरियाणा में कुछ जिलों में ओलावृष्टि भी देखने को मिली है जिस कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. उसके बाद, बरसात भी आई है. बरसात ने भी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाने का काम किया है. ऐसे में सीएम मनोहर ने फसलों के मुआवजे के लिए विशेष गिरदावरी करवाने का आदेश दिए थे. अब फिर से मौसम विभाग की नई अपडेट ने किसानों को परेशानियों में डाल दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!