ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से जुड़ेंगे 4 हाइवे, दिल्ली- NCR से इन राज्यों का सफर हो जाएगा बेहद आसान

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी में एक ऐसा एक्सप्रेस वे निर्माणधीन है जो दिल्ली- NCR को चारों तरफ से जोड़ने के बाद देहरादून, शिमला, लेह, लद्दाख और मुंबई तक की आपस में कनेक्टिविटी कर देगा. हरियाणा के कुंडली क्षेत्र से शुरू होकर पलवल तक जाने वाले इस एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 135 km होगी.

express way

इस एक्सप्रेस वे के बनने से न सिर्फ दिल्ली एनसीआर में आवागमन आसान हो जाएगा बल्कि अन्य राज्यों की भी दिल्ली से सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी. ईस्टर्न पेरिफेरल नाम के इस एक्सप्रेस वे के साल 2024 तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस एक्सप्रेस वे का विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप निर्माण किया जा रहा है.

यह एक्सप्रेसवे हरियाणा के कुंडली से शुरू होकर यूपी के बागपत, गाजियाबाद, नोएडा- ग्रेटर नोएडा होते हुए पलवल तक जाएगा. NHAI के एक अधिकारी ने बताया कि आने वाले समय में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के ऊपर ट्रैफिक दबाव बहुत अधिक रहने वाला है. उन्होंने बताया कि मार्च 2024 तक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस वे से जुड़ जाएगा. इसके साथ ही, अगले कुछ महीनों में इसे यमुना एक्सप्रेस वे से भी जोड़ दिया जाएगा.

इस एक्सप्रेस वे को जेवर एयरपोर्ट और दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 30 km लंबा सिक्स लेन एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है. NH- 24 पहले से ही ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जुड़ा हुआ है. ऐसे में इस एक्सप्रेसवे से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर जम्मू- कश्मीर और लद्दाख तक पहुंचना बेहद आसान रहने वाला है.

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बढ़ेगी सुविधाएं

NHAI ने बताया कि दिल्ली के बाईपास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को अब और विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप बनानें की दिशा में कई सुविधाओं से लैस किया जाएगा. मई के पहले हफ्ते से सभी पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे.

एक्सप्रेस वे पर सफर करने वाले लोगों के लिए खाने- पीने की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. गाड़ी अगर पंचर हो जाती है तो तुरंत प्रभाव से ठीक करने की सुविधा मिलेगी. सुलभ शौचालयों से लेकर बच्चों के खेलने के लिए पार्क भी होंगे. एक्सप्रेस वे पर लगी पुरानी लाइटें ठीक की जाएगी और साइन बोर्ड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!