ग्रुप हाउसिंग व सेक्टरों में स्टिल्ट पार्किंग के साथ बना सकेंगे चार मंजिला भवन, हरियाणा सरकार की घोषणा

चंडीगढ़ | हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में आवास की समस्या के समाधान तथा लोगों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ग्रुप हाउसिंग व सेक्टरों में स्टिल्ट पार्किंग के साथ चार मंजिल तक भवन निर्माण करने की अनुमति प्रदान करेगी. फिलहाल, इस पर पूरे प्रदेश में रोक है और लोगों की राय जानने के लिए एक विशेषज्ञ कमेटी का गठन किया गया है लेकिन प्रदेश सरकार ने स्टिल्ट पार्किंग के साथ चार मंजिला भवन निर्माण की जरूरत महसूस करते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के अधिकारियों को ग्रुप हाउसिंग और सेक्टरों के लिए एक नई योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

House Home Ghar

इस संबंध में सोमवार को सीएम मनोहर लाल ने प्राधिकरण की 125वीं बैठक में कामकाज की अध्यक्षता की. बैठक में फरीदाबाद के सेक्टर- 18A फरीदाबाद सिटी स्मार्ट लिमिटेड द्वारा प्राधिकरण की लगभग चार हजार वर्ग मीटर पर बनाई जा रही बहुमंजिला कार पार्किंग और वाणिज्यिक परिसर के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है. सीएम ने कहा कि इस जमीन के बदले HSVP इतनी ही जमीन नगर निगम फरीदाबाद या फरीदाबाद स्मार्ट सिटी से हस्तांतरित करवाएगा.

पंचकूला में बनेगी अंत्योदय मार्केट

पंचकूला के सेक्टर- 9 की रेहड़ी मार्केट में अंत्योदय मार्केट का निर्माण किया जाएगा. 131 दुकानदारों को मालिकाना हक के आवंटन लेटर जारी करने को भी बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई है. सीएम ने कहा कि जिन- जिन शहरों में रेहड़ी मार्केट चल रही है, वहां पर पक्की दुकानें बनाई जाएगी.

मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी ने कहा कि प्राधिकरण करनाल, गुरुग्राम और फरीदाबाद में रेहड़ी मार्केट के स्थान पर अंत्योदय मार्केट बनाने का प्रस्ताव के मुख्यमंत्री के फैसले की सराहना करते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!